कलेक्टर ने धनोरा क्षेत्र का दौरा कर निर्माण कार्यों का लिया जायजा..
आश्रम छात्रावासों का किया निरीक्षण

कोण्डागांव। पत्रिका लुक (नरेंद्र सेठिया)
केशकाल विकासखंड अंतर्गत धनोरा क्षेत्र में मंगलवार को कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने विभिन्न निर्माण कार्यों, आश्रम छात्रावासों और स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदारों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए।
सबसे पहले कलेक्टर ने निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया और धीमी प्रगति पर नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को चेतावनी देते हुए कार्य में तेजी लाने और तय समय सीमा में पूरा करने को कहा।
इसके बाद कलेक्टर ने धनोरा स्थित आदिवासी कन्या आश्रम का भ्रमण किया। यहां उन्होंने बालिकाओं से बातचीत कर उनकी मूलभूत सुविधाओं और व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने छात्रावास में साफ-सफाई, समय पर भोजन उपलब्ध कराने, रीडिंग रूम और कम्प्यूटर कक्ष को व्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनोरा के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आपातकालीन वार्ड, लैब और प्रसव कक्ष की स्थिति देखी। निर्माणाधीन अस्पताल भवन का भी जायज़ा लिया और कार्य में हो रही देरी पर नाराज़गी जताई।
इसके अलावा कलेक्टर ने पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। यहां बच्चों से नाश्ता और भोजन की व्यवस्था के बारे में पूछा गया तो छात्रों ने शिकायत की कि उन्हें निर्धारित मेन्यू के अनुसार भोजन उपलब्ध नहीं कराया जाता। इस पर कलेक्टर ने अधीक्षक को कड़ी फटकार लगाई और तुरंत व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही पाए जाने पर नोटिस जारी किया जाएगा।
अपने दौरे के अंतर्गत कलेक्टर ने ग्राम बनियागांव में निर्माणाधीन आईटीआई भवन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कर समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के आदेश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, एसडीएम सुश्री आकांक्षा नायक, जनपद पंचायत सीईओ सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।