कलेक्टर का आदेश जिला अस्पताल में शिकायत एवं सुझाव पेटी,शिकायत की SDM करेंगे जांच
प्रतिदिन जिला अस्पताल में तहसीलदार द्वारा चिकित्सकों की उपस्थिति की होगी जांच
कोंडागांव पत्रिका लुक।
शनिवार को कलेक्टर दीपक सोनी ने जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के आपात चिकित्सा वार्ड, ओपीडी, आईपीडी, हमर लैब, जन औषधि केन्द्र, चिकित्सक कक्ष आदि का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में स्वच्छता का निरीक्षण करते हुए अस्पताल के खूले स्थानों से वर्षा के पानी के अस्पताल में भरने को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए एक सप्ताह के भीतर खूले स्थान पर डोम निर्माण के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त उन्होंने जिला अस्पताल के चिकित्सकों की बैठक आयोजित कर उन्हें आने वाले लोगों के साथ संवेदनशीलता से व्यवहार कर उन्हें बेहतर चिकित्सकीय सुविधाओं को देने हेतु प्रेरित करते हुए उनसे चिकित्सा हेतु आवश्यक उपकरणों की मांग एवं समस्याओं पर चर्चा की।
इस अवसर पर कलेक्टर ने सिविल सर्जन को अस्पताल में हर फ्लोर पर शिकायत एवं सुझाव पेटी की स्थापना के निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक ओपीडी एवं आईपीडी के मरीजों को चिकित्सकीय पर्ची के साथ फीडबैक फॉर्म देते हुए प्रत्येक मरीज से इसे भरवाया जाये साथ ही फॉर्म में मरीज का सम्पर्क नम्बर दर्ज कराना भी आवश्यक है। इन पेटियों में डाले गये फीडबैक पेटियों की पूरी जिम्मेदारी अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) की होगी। इन पेटियों को केवल एसडीएम द्वारा ही खोला जायेगा। पेटी में प्राप्त शिकायतों एवं सुझावों का विस्तृत विवरण प्रत्येक मंगलवार को समय-सीमा बैठक में एसडीएम द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा एवं इस पर कार्यवाही भी की जायेगी।
अस्पताल में लगाया जायेगा चिकित्सकों का महीनेभर का रोस्टर
कलेक्टर ने जिला अस्पताल के चिकित्सकीय कक्षों एवं प्रवेश द्वार के निकट मरीजों की सुविधा हेतु पूरे माह में चिकित्सकों की ड्यूटी का रोस्टर तैयार कर चस्पा करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही स्थानीय तहसीलदार को प्रतिदिन जिला अस्पताल में जाकर प्रातः चिकित्सकों की उपस्थिति पंजी की जांच कर उसकी फोटो द्वारा वेरिफिकेशन करने एवं देरी से आने वाले चिकित्सकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा। आवश्यक चिकित्सकों, ऑडियोलॉजिस्ट, माइक्रो बायोलॉजिस्ट एवं अन्य चिकित्सकीय स्टॉफ की भर्ती हेतु विडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा साक्षात्कार कर भर्ती करने एवं सभी चिकित्सकों के कार्यों का मूल्यांकन कर कार्य में औसत प्रदर्शन करने वाले चिकित्सकों को हटाने को कहा। उन्होंने मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत् माकड़ी एवं विश्रामपुरी में मच्छरदानी वितरण की सराहना करते हुए स्थानीय सचिवों को इसके सत्यापन हेतु निर्देशित किया साथ ही उन्होंने बच्चों के टीकाकरण, कोविड टीकाकरण की स्थिति की भी समीक्षा की। ब्लड बैंक में खून की व्यवस्था हेतु उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी को सक्रिय कर स्थानीय युवाओं, अशासकीय संस्थाओं एवं सामाजिक समूहों को प्रेरित कर उनके माध्यम से ब्लड बैंक में यूनिट संख्या बढ़ाने को कहा। यहां उन्होंने चिकित्सा हेतु आये मरीजों से भी चर्चा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा, एसडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर, तहसीलदार विजय मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ0 संजय बसाख, डीपीएम सोनल धु्रव सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।