Uncategorized

राजधानी में मंत्रालय कर्मचारियों से भरी दो बस में टक्कर

राजनांदगांव। कवर्धा रोड में सिंगारपुर ठेलकाडीह के बीच मारुति आल्टो कार पेड़ से जा टकराई. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों मृतक ठेलकाडीह के रहने वाले है. ये पूरा मामला खैरागढ़ थाना क्षेत्र का है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

हादसे के बाद तेज रफ्तार कार के परखच्चे उड़ गए हैं. किसी तरह पुलिस ने शव को बाहर निकाला.

रायपुर में दो बसों में टक्कर

इधर, रायपुर में बड़ा हादसा टल गया है. मंत्रालय की दो बसों में जबरदस्त टक्कर हो गया. टक्कर के वक़्त दोनों ही बसों में कर्मचारी मौजूद थे. कुछ कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. किसी को गंभीर चोट नहीं आई है.

ट्रक फंसने घंटों जाम

गरियाबंद नेशनल हाइवे 130 सी में आज सुबह उदंती के पास बाकड़ी मोड़ पर ट्रक फंसने से घंटों लंबी जाम लग गई. मैनपुर इंदागांव के बीच सड़क मरम्मत के अलावा साइड सोल्डर में मुरम डालने का काम 15 दिन पहले किया गया था. सोल्डर का काम स्तरहीन किया गया. तय मात्रा में गुणवत्ता युक्त मुरम के बजाए मिट्टी युक्त मुरम को डाल दिया गया है. उस पर भी पानी की तराई व रोलर नहीं चलाया गयापिछले दो दिनों से इलाके में हल्की बारिश हुई है. बारिश की वजह से सोल्डर में नमी आते ही वाहन फंसने लगा है. आज सुबह 8 बजे बड़ी ट्रक, साइड देते वक्त सोल्डर में फंस गई. सिंगल वे होने के कारण फंसी ट्रक के कारण दूसरी वाहनों का आवाजाही बन्द हो गया. समाचार लिखे जाने तक फंसी ट्रक को नहीं निकाला जा सका था. जाम में फंसे वाहनों की कतार लम्बी होते जा रही थी.

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *