छत्तीसगढ़

विधायक,कलेक्टर,एसपी सहित आम नागरिकों ने योगाभ्यास कर मनाया योग दिवस…

कोण्डागांव। पत्रिका लुक
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम समुदायिक भवन कोंडागांव में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विधायक सुश्री लता उसेंडी, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, कलेक्टर कुणाल दुदावत एवं पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने लोगों के साथ मिलकर सामूहिक योगाभ्यास में भाग लिया। इस दौरान विधायक सुश्री लता उसेंडी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सभी बधाई देते हुए बोली योग भारत की धरोहर है, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूरे विश्व को निरोेगी बनाने के लिए इसकी लोकप्रियता बढ़ाने हेतु अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रुप में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा और योग के लाभ को देखते हुए 170 से अधिक देशों ने प्रस्ताव का समर्थन किया। विगत दस वर्षों से यह निरंतर आयोजित हो रहा है और पूरे विश्व में योग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि योग तन और मन को निरोग रखने की भारतीय विधा है। उन्होंने अपने तन-मन को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन योग करने हेतु समय निकालने का आग्रह भी किया।वहीं कलेक्टर ने कहा कि योग हमारे तन और मन को स्वस्थ बनाने के साथ हमें आगे बढ़ने और समाज तथा राष्ट्र के लिए बेहतर कार्य हेतु प्रेरित करता है। हम सभी को हमारे पूर्वजों की विरासत के रूप में प्राप्त योग को अपने जीवन में उतारकर नियमित रूप से योग करना है। योग आयोग के प्रशिक्षक योगेश्वर साहू, शिवचरण साहू, मोनिका पटेल, ईश्वर दयाल साहू, रामुराम मरकाम, राजेन्द्र पाण्डे, कुलेन्द्र साहू, सोनल साहू, कुसुमतला पटेल ने योग कराया।इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित स्कूली छात्र-छात्रा, शासकीय कर्मचारी-अधिकारी व नगरवासी शामिल हुए।

जिला एवं सत्र न्यायालय में हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम

जिला एवं सत्र न्यायालय कोंडागांव में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष उत्तरा कुमार की उपस्थिति मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर परिवार न्यायलय परिसर के प्रांगण में मां सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला न्यायाधीश द्वारा मानव जीवन में योग का महत्व बताते हुए योग के माध्यम से सभी को स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी। योग शिक्षक अधिवक्ता लखन लाल पटेल एवं उनके योग साथियों के द्वारा समय प्रातः 7.00 बजे से 8.30 बजे तक विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया गया। इस दौरान न्यायालय अधिकारी कर्मचारी व विधिक सेवा प्राधिकरण से जुड़े अधिवक्तागढ़ परालिग्ल वालंटियर शामिल हुए।

माकड़ी में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर माकड़ी में जगह-जगह योगाभ्यास कर योग दिवस मनाया गया।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी जनपद पंचायत माकड़ी ने कहा ने योग व्यायाम का एक ऐसा प्रभावशाली प्रकार है, जिसके माध्यम से न केवल शरीर के अंगों का बल्कि मन मस्तिष्क और आत्मा में संतुलन बनाया जाता है, योग मनुष्य को स्वस्थ बनाता है और दीर्घायु प्रदान करता है
।भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र नाग ने कहा आज माकड़ी में योग दिवस मनाया गया योग हमारे शरीर को और हमारे मन को स्वस्थ रखता है योग एक दिन नहीं बल्कि हमेशा करना चाहिए।माकड़ी थाना, कस्तूरबा आश्रम एवं मंडी प्रांगण में लोगों ने सामूहिक योग किया।इस दौरान बीईओ राजू साहू, ऋषि नागवंशी, मंगल कश्यप, लक्ष्मण सोरी, लछिन्ंदर मरकाम, अशोक पांडे, केशव मंडावी सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

जन शिक्षण संस्थान में मनाया गया योग दिवस
जन शिक्षण संस्थान कोंडागांव में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमें डॉ जननी सिदार योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक, आयुष योगा वेलनेश सेन्टर कोंडागांव एवं डॉ चन्द्रभान वर्मा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी आयुष स्पेशलिस्ट क्लिनिक कोंडागांव , प्रकाश बागड़े समाज सेवक के निर्देशन में योगाभ्यास किया गया।डॉ जननी सिदार ने स्वस्थ रहने के लिए योग को नितांत आवश्यक बताया। योग के द्वारा हम असाध्य बिमारियों पर भी विजय प्राप्त कर सकते है। नित्य 20 से 30 मिनट का योग हमें दिनभर के लिए उर्जा से भर देता है। योग करने से हमे गैस, शुगर, टीबी, ब्लड प्रेशर आदि जैसी बिमारी में जल्दी से राहत मिलता है।इस दौरान जन शिक्षण संस्थान के निदेशक पुष्पराज अनंत ,कार्यक्रम अधिकारी उत्तमदास मानिकपुरी एवं सभी स्टाफ उपस्थित रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *