छत्तीसगढ़

जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन..

कोण्डागांव। पत्रिका लुक

13 जनवरी 2024 को प्राथमिक , माध्यमिक एवं हायर सेकेण्डरी स्तर के छात्र-छात्राओं का तीन दिवसीय शारीरिक बौद्धिक एवं सांस्कृतिक क्रीडा प्रतियोगिता का आज गिरोला में भव्य समापन हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सम्माननीय दीलिप दीवान पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कोण्डागांव एवं पूर्व सदस्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़, रायपुर, विशेष आतित्थ श्रीमती सुशीला पांडे जनपद सदस्य कोण्डागांव, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती धन्नो मंडावी सरपंच ग्राम पंचायत गिरोला विशिष्ट अतिथि जयंती नेताम सरपंच सातगांव, रघुराज दीवान ग्राम पटेल गिरोला सोनसाय नेताम ,अतुसा दीवान, भोलाराम नेताम, रैमल दीवान, सकलु राम नेताम , युक्ति कोर्राम,सुमन नेताम,विजया पाण्डे नेगी पांडे,डिलेश्वर दीवान , जयराम नेताम,अक्तु राम पांडे ,बालकृष्ण सेठिया, अशोक शार्दुल ,अम्बुलाल पाण्डे,,दीलाशा पाण्डे एवं किशन दीवान के साथ गणमान्य अतिथियों के हाथों विजेता उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर किया गया । ग्राम पटेल रघुराज दीवान जी ने जीवन में शिक्षक की महत्ता और योगदान पर चर्चा कर सभी शिक्षकों के सम्मान में भेंट प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि दीलिप दीवान ने जीवन में खेलों के महत्व और मोबाइल से बच्चों को दूर रखने पर बल देते हुए बात रखी।संकुल प्राचार्य महेंद्र गौतम सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए सफल आयोजन हेतु अरुण कुमार दीवान संकुल समन्वयक गिरोला, नोहरू राम नेताम संकुल समन्वयक सातगांव, श्याम सिंह सोरी, देवेंद्र रंगारी, संजय राठौर, रविशंकर तोमर, रमेश ठाकुर सगनू राम मरकाम समस्त प्रधान पाठकों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को धन्यवाद दिया गया और ग्राम पंचायत गिरोला के द्वारा किए गए अतुलनीय योगदान के लिए आभार प्रकट किया गया। अरुण कुमार दीवान संकुल समन्वयक गिरोला ने बताया कि सभी शिक्षकों के समर्पण भाव से यह आयोजन शानदार सफलता के साथ समापन हुआ । तीन दिवसीय इस भव्य आयोजन में बच्चों के शारीरिक कलात्मक एवं बौद्धिक ज्ञान के अभिवर्धन हेतु विविध खेल के साथ-साथ सामान्य ज्ञान, रंगोली, चित्रकला ,सामूहिक एवं एकल नृत्य, खो-खो ,कबड्डी, गोला फेक ,लंबी कूद ,रिलेरेस जैसे विविध खेल का आनंद उठाने दशकों से मैदान खचाखच भरा रहा। प्रकृति के गोद में मनोरम सुंदरता लिए गिरोला का यह मिनी स्टेडियम जहां पर राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता संपन्न हो चुका है सहज ही दर्शकों एवं खिलाड़ियों का मन मोह लेता है।

सोत्र-अरुण कुमार शिक्षक

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *