कांग्रेस सरकार सभी वर्गों को वनाधिकार पट्टा देने के लिए प्रतिबद्ध है – मोहन मरकाम
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
छग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह विधायक कोंडागांव मोहन मरकाम ने अपने विधानसभा क्षेत्र के माकड़ी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मारागांव में 35 हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टा का वितरण किया। ग्राम पंचायत हाडीगांव में नाली निर्माण,चबुतरा निर्माण व सेड निर्माण ,2 नग सी सी सड़क निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष अपने उद्बोधन में कहा कि छग की माननीय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व की कांग्रेस सरकार 2005 से पहले वन भूमि में काबिज हर वर्ग को वनाधिकार पट्टा प्रदाय करने के लिए प्रतिबद्ध है जब छग में डॉ रमन सिंग के नेतृत्व की भाजपा सरकार सत्ता में थी तब उन्होंने 6 लाख से ज्यादा वनाधिकार पत्र के आवेदन खारिज कर दिया था और वनाधिकार पट्टे के हकदार ग्रामीणों को पट्टे से वंचित कर दिया था लेकिन छग में कांग्रेस की सरकार के आने के बाद सभी निरस्त आवेदनों की पुनः समीक्षा कर सभी वर्गों को ध्यान में रखकर हकदार हितग्राहियो को उनका हक वनाधिकारी पट्टा प्रदाय करने का काम कर रही है । इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।