छत्तीसगढ़

कांग्रेस अंग्रेजो की तरह फूट डालो शासन करो की नीति अपना रही है

कोंडागांव । पत्रिका लुक
छत्तीसगढ़ में आरक्षण का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है कांग्रेस सरकार ने निगम मंडलों में नियुक्तियां की है. शनिवार को जारी की गई सूची में राज्य अनुसूचित जाति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी केपी खांडे की दी गई है इसके बाद भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलना शुरु कर दिया है इसी कड़ी में आज अजजा मोर्चा एवं युवा मोर्चा के सयुक्त तत्वावधान में माकड़ी में विशाल मशाल रैली निकाली गई थी बता दे कि आरक्षण के खिलाफ लगाई याचिका पर अजजा मोर्चा जिला अध्यक्ष संजू पोयाम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आज हम सभी जनजाति समुदाय के लोग आंदोलन कर रहे हैं. हाइकोर्ट ने प्रदेश के आदिवासी वर्ग का आरक्षण 32 से घटाकर 20 प्रतिशत करने का आदेश दिया. हाईकोर्ट में आरक्षण मामले में लगी इस याचिका के प्रमुख याचिकाकर्ता रहे केपी खांडे को ही राज्य अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष बना दिया गया ये कांग्रेस की दोगली नीति है यह सरकार समाज को लड़ाने का काम कर रही वही कांग्रेस ने समाज को आपस में लड़ाने का काम किया है बता दे कि इनकी नीति है, फूट डालो और राज करो रही है”.कांग्रेस से हम कहते हैं कि आदिवासी भीख नहीं मांग रहे हैं. अपना अधिकार मांग रहे हैं. हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो भाजपा सड़क की लड़ाई लड़ेगी”आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतू उसेंडी,अजजा मोर्चा महामंत्री बंटी नाग, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन साहू,बालसिंह बघेल,यतीन्द्र छोटू सलाम,ललित पोयाम,प्रताप पोयाम,महेंद्र पारख, दिलावर कप्पड़िया, हर्ष ढिल्लन,प्रिंस ढिल्लन,नागेश देवांगन,नानू सेन,पोल्ठु चौधरी,ललित देवांगन, राजेश अग्रवाल, रोसन सेन,भानु ठाकुर,विष्नु पांडे,देवेंद्र मोर्य,रूपेंद्र नाग,चमन सेन,तेज प्रकाश,संजू ग्वाल,शंकर बघेल,अर्जुन पोयाम,दानवीर पोयाम,रंजीत नेताम,योगी बघेल,रोहित पोयाम,ओम कश्यप, राम प्रसाद नेताम,छगन बघेल,पुनीत पोयाम,नरेंद्र पोयाम,लचिंधर मरकाम, रूपचन्द सोरी,दिनेश नेताम,रविन्द्र नाग,मोती पमहार, हसन बघेल,अजजा मोर्चा एवं युवा मोर्चा उपस्थित थे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *