छत्तीसगढ़

कांग्रेस चुनावी वादा पूरा करें, 2023 का चुनाव परिणाम भुगतने तैयार रहे-सचिव संघ

अपनी मांगों को लेकर सचिव संघ हड़ताल पर
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
जिले के पंचायत सचिव अपनी मांगों को लेकर गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। पंचायत सचिवो के हड़ताल में जाने के कारण पंचायतों के माध्यम से होने वाले तमाम काम ठप पड़े हैं। जिले में कार्यरत 286 सचिव हड़ताल पर जाने के कारण राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी नरवा गरवा घुरवा बाडी की गोबर खरीदी सहित अन्य पंचायतों से होने वाले कार्य पूरी तरह प्रभावित है। एनसीसी मैदान कोंडागांव में हड़ताल पर बैठे सचिव संघ हड़ताल पर हैं। संमदू राम नेताम,पंचायत सचिव संघ ब्लॉक अध्यक्ष के मुताबिक जिले में कार्यरत सभी ग्राम पंचायत सचिव पूर्वर्ती भाजपा शासनकाल से शासकीय करण की मांग करते आ रहे। 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों ने सचिव संघ से मिल कर हमारी मांगो को जायज ठहराते हुए 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान कहा था कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो 10 दिनों में आपकी मांग पूरी कर दी जाएगी। लेकिन वर्तमान में 2023 का विधानसभा चुनाव आने को हैं पर कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार हमारी मांगो को अनसुना कर बैठी हैं। जिसका परिणाम आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार को भुगतना पड़ेगा।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *