छत्तीसगढ़

कांग्रेसियों ने केंद्रीय मंत्री पटेल का फूंका पुतला, जबकर की नारेबाजी

कोंडागांव पत्रिका लुक।

शहर कांग्रेस कमेटी ने आज केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला बस स्टैंड में फूंका। कांग्रेस कमेटी कोंडागांव ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल विवादित बयान के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी कोंडागांव ने स्थानीय बस स्टैंड नारे बाजी करते हुए पुतला फूंका।
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद टेल के बयान की छत्तीसगढ़ के किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2500 रु प्रति क्विंटल देने से राज्य बर्बाद हो जाएगा। इस बयान को लेकर आज कांग्रेस कमेटी कोंडागांव शहर ने भाजपा के लोगो पर किसान विरोधी व छोटी मानसिकता का परिचय दिखाई देती हैं। इस बयान से बता चलता है कि भाजपा के लोग किसानों की कितनी चिंता करती है। आज छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार किसानों की हितेषी है ओर किसानों के हित में किसानों का कर्जा माफ के साथ ही धान का समर्थन मूल्य 2500 रु प्रति क्विंटल दे रही ताकि किसान समृद्ध हो सके। पूर्व में रही डॉ रमन सिंह की सरकार में किसानों को धान का समर्थन मूल्य ₹2100 रुपये सहित ₹300 धान का बोनस तक नहीं दिया हैं ना ही किसानों का कर्जा माफ किया। आज छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार से किसान खुश हैं।
पुतला दहन के दौरान जिलाध्यक्ष झुमुकलाल दीवान सहीत प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कैलाश पोयम विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम जिला महामंत्री गीतेश गांधी शहर अध्यक्ष तरुण गोलछा तब्बसुम बानो सहित कांग्रेस कार्यकता मौजूद रहे।
शहर कांग्रेस कोंडागांव से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार

पत्रिका लुक वेब पोर्टल, पत्रिका लुक यूट्यूब चैनल के लिए समाचार विज्ञापन के लिए संपर्क करें- 9406183725, 9340389154 9165961853, ईमेल-patrikalook@gmail.com
शेयर करें सब्सक्राइ

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *