लगातार बढ़ती मंहगाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का चक्काजाम
कोंडागांव। पेट्रोल डीजल के साथ-साथ रसोई गैस ,खाद्य तेल ,दवाइयों ,खेती में उपयोग किए जाने वाले उर्वरकों, बीज के दाम में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है। एक तरफ तो महंगाई इतनी बढ़ गई है और दूसरी तरफ आम जनता की आमदनी में भी कमी आई है। नोटबंदी और जीएसटी के बाद वैश्विक महामारी कोविड -19 की मार को आम आदमी झेलकर इतना हताश हो चुका है कि अब महंगाई की मार को झेलना बहुत भारी पड़ रहा है। जहां जनता महंगाई से इतनी परेशान है वहां केंद्र सरकार इसके लिए कुछ भी नहीं बोल रही चुप्पी साधे बैठी है जनता के प्रति उनकी संवेदनाएं मानो खत्म होती नजर आ रही हैं। मोदी सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन के कारण एक तरफ तो लोगों की नौकरियां चली गई ,रोजगार के संसाधन घटे ,व्यापार-व्यवसाय तबाह हो गए पर जनता की तकलीफ व बढ़ती मंहगाई को देखकर कांग्रेस चुप नहीं बैठ सकती लगातार बढ़ती महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ एआईसीसी व प्रदेश कांग्रेस के दिशानिर्देश पर क्रमिक रूप से आंदोलन किया जा रहा है इसी कड़ी में आज सम्पूर्ण प्रदेश में नेशनल हाइवे स्टेट हाइवे रोक सांकेतिक चक्काजाम किया गया जिसमें कोंडागॉव जिला कांग्रेस के नेतृत्व में समस्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों के उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमे जिला मुख्यालय कोंडागॉव में प्रदेशकांग्रेस अध्यक्ष एवम विधायक कोंडागॉव मोहन मरकाम के आतिथ्य में रायपुर नाका चौंक में चक्काजाम किया गया तो कोंडागॉव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भारत देवांगन के नेतृत्व में चिपावंड में वरिष्ठ कांग्रेसी भंगीलाल पटेल के नेतृत्व में मसोरा चौंक में युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नंदू दिवान के नेतृत्व में दहीकोंगा में एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में जगदलपुर नाका चौक में चक्काजाम किया गया। कांग्रेस सरकार जनता के हर दुख और तकलीफ में खड़ी रहती है और आगे भी जनहित के लिए हमेशा कार्य करती रहेगी महंगाई कम करने केंद्र सरकार को कोसते रहे नारे बाजी करते रहे मौजूद कांग्रेसजनो में प्रदेशकांग्रेस अध्यक्ष व कोंडागॉव विधायक मोहन मरकाम के साथ जिलाकांग्रेस अध्यक्ष झुमुकलाल दिवान, प्रदेश काँग्रेस सचिव मनीष श्रीवास्तव,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवम सांसद प्रतिनिधि कैलाश पोयाम,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुखबती मरकाम, पुर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष युसूफ रिज़वी, विधायक प्रतिनिधि द्वय शिशिर श्रीवास्तव, बुधराम नेताम, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भारत देवांगन,शहर कांग्रेस अध्यक्ष तरुण गोलछा, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष तबस्सुम बानो,जिला काँग्रेस मीडिया प्रभारी रितेश पटेल,सौरभ आचार्य,महिला कांग्रेस शहर काँग्रेस प्रवक्ता शिल्पा देवांगन,गीता गुप्ता,हेमा देवांगन, पार्षद शांति पांडे ,ललिता नेताम,आरती नेताम युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नंदू दिवान, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव,अनीश मंसूरी,सर्वेश सेठिया,सहित समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित थे।