निर्माण एजेंसी ने खोद डाला पाइपलाइन, वादवासी परेशान पानी के लिए
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
नल जल योजना के तहत प्रत्येक परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का सरकार जहां एक ओर दावा कर रही वहीं जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण कोंडागांव नगरपालिका क्षेत्र के निवासी ही पेयजल के लिए परेशान हो रहे हैं।जिला मुख्यालय कोंडागांव से होकर पड़ोसी राज्य उड़ीसा को जोड़ने वाली उमरकोट सड़क किनारे ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण के लिए जेसीबी खुदाई किया जा रहा, खुदाई के दौरान उमरकोट सड़क किनारे स्थित महात्मा गांधी वार्ड में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई ,महात्मा गांधी वार्ड के उमरकोट सड़क से लगा हुआ चेक पोस्ट से सेठिया होटल गली राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित मोहल्ले वासी स्वच्छ पेयजल के लिए महीने भर से परेशान हो रहे , मोहल्ले वासियों के मुताबिक ठेकेदार द्वारा तकरीबन महीने भर पहले उमरकोट सड़क किनारे नाली निर्माण के लिए गड्ढा खोदा गया ,खोदने के दौरान पेयजल सप्लाई लाइन क्षतिग्रस्त हुई ,पाइप क्षतिग्रस्त होने से घरों में पानी नहीं आ रहा, वही मोहल्ले वासियों का दावा है उन्होंने विभाग के अधिकारियों व वार्ड पार्षद तक को समस्या से अवगत कराया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा , फिलहाल मुख्य सड़क के उस पार दूसरे के घर में स्थित निजी पंप से पानी ला रहे । पानी के लिए हाईवे पार करना हमेशा खतरा बना रहता है।
मोहल्ले वासी पन्नालाल तिवारी ने बताया उमरकोट सड़क किनारे नाली बनाने के लिए जेसीबी से खुदाई में पाइप लाइन टूट गई , जिसके बाद पानी नहीं आ रहा, विभाग के कर्मचारियों को भी हमने बताया पर ध्यान नहीं दे रहे, सड़क के उस पार निजी पंप स्थित है ,जहां से पानी मांगकर उपयोग कर रहे हैं , उम्र के इस पड़ाव में बाल्टी में पानी लेकर हाईवे पार करने में काफी परेशानी होती है।
मुरारी झा व सुधिर ठाकुर तकरीबन महीने भर पहले नाली बनाने के लिए जेसीबी से सड़क को खोद डाले,जो हमारे लिए परेशानी बन गई , नाली खोदने के दौरान पाइप लाईन टूट गई हमारे घरों में पानी नहीं आ रहा, हमने नगर पालिका के कर्मचारियों व वार्ड पार्षद तक को बताया लेकिन समस्या समाधान नहीं हो रहा तकरीबन महीने हो चुका हम हाईवे के उस पार दूसरे घर में स्थित निजी पंप से पानी ला रहे हैं, पानी लेकर सड़क पार करना हमेशा खतरा बना रहता है।
ठेकेदार उत्तम जैन के मुताबिक इस संबंध में नगर पालिका को कई बार कहा जा चुका है, पीडब्ल्यू द्वारा सुधार के लिए नगर पालिका को पत्रचार भी किया जा चुका है।
दिनेश कुमार डे मुख्य नगरपालिका अधिकारी कोंडागांव ने खान की आपने संज्ञान में लाया है, ठीक है मैं दिखवाता हूं।