चुनाव मद्देनजर सीमावती चेक पोस्ट पर पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार निरक्षण
एसएसटी, एफएसटी टीमों एवं थाना प्रभारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार के द्वारा 12 अक्टूबर गुरुवार को आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर जिला कोण्डागांव में लगे कोण्डागांव , फरसगांव , माकड़ी का उड़नदस्ता दल एवं घोड़ागांव , एरला, हीरापुर, उरन्दाबेड़ा, एवं कोण्डागांव-नारायणपुर सीमा के स्थैतिक निगरानी टीम के चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा एसएसटी टीम को सभी चार एवं दुपहिया पहिया वाहनो
को बारिकी से चेक करने, मादक पदार्थ एवं किसी प्रकार के संदिग्ध वस्तु के मिलने पर की जाने वाली कार्यवाही करने एवं एफएसटी टीम को आचार संहिता के उल्लंघन एवं चुनाव से सम्बंधित प्राप्त होने वाली शिकायत के त्वरित निराकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोण्डागांव निमितेश सिंह अनुविभागीय पुलिस अधिकारी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा एवं थाना प्रभारी कोण्डागांव, अनंतपुर, माकडी, फरसगांव उपस्थित थे।