कोरोना और बेमौसम बारिश से तेंदुपत्ता संग्रहण हुआ प्रभावित
-वन विभाग के 01 एसडीओ एवं 01 रेंजर सहित 05 फारेस्ट गार्ड कोरोना पॉजिटिव हुए-
बीजापुर। जिले में कोरोना और बेमौसम बारिश से तेंदुपत्ता संग्राहकों की परेशानी बढ़ा दी है, कोरोना के कहर का शिकार हुए वन विभाग के मैदानी स्तर के अधिकारियोंं में 01 एसडीओ एवं 01 रेंजर सहित 05 फारेस्ट गार्ड कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। वहीं बीते तीन चार दिनों में हुई बारिश और ओले गिरने से तेंदुपत्तों के गुझावत्ता में इसका सीधा असर देखने को मिल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजापुर जिला लघु वनोपज संघ के अंर्तगत 28 समीतियां हैं जिनके माध्यम से अस्सी हजार 05 सौ मानक बोरा तेंदुपत्ता का संग्रहण किया जाना है। अब तक मात्र 15 सौ मानक बोरा पत्ते का संग्रहण किया गया है। कुछ स्थानों पर ठेकेदारों को गांव में प्रवेश पर भी ग्रामीणों ने रोक लगाई हुई है।
लघु वनोपज समिति चेरपाल के तेंदुपत्ता ठेकेदार मोहम्मद नईम ने बताया कि आठ फड़ों के माध्यम से आज तेंदुपत्ता खरीदी शुरू की गई है। मौसम की बेरुखी और कोरोना महामारी के चलते हम पहले ही देर हो गए हैं। पहले दिन का आवक तो संतोषजनक है, लेकिन आगे इसका और कितना असर पड़ता है, यह आगे जाकर पता लगेगा।
बीजापुर डीएफओ अशोक पटेल ने बताया कि वन विभाग के 07 मैदानी अधिकारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, जिनका उपचार जारी हैं। कोरोना पॉजिटिव हुए कर्मचारियों में एसडीओ एवं रेंजर सहित 05 फारेस्ट गार्ड शामिल हैं।