अजबनगर हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
अजबनगर हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
0 सूरजपुर जिले में हर रोज सामने आ रहे केस, शिक्षा विभाग ले रहा हल्के में अंबिकापुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सूरजपुर जिले के ग्राम अजबनगर स्थित शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल अजबनगर के एक शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए है। पिछले दो दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था। इसकी जानकारी स्कूल प्रवंधन को भी दी गई थी।
0 सूरजपुर जिले में हर रोज सामने आ रहे केस, शिक्षा विभाग ले रहा हल्के में
अंबिकापुर। सूरजपुर जिले के ग्राम अजबनगर स्थित शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल अजबनगर के एक शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए है। पिछले दो दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था। इसकी जानकारी स्कूल प्रवंधन को भी दी गई थी। गुरुवार को संबधित शिक्षक के अलावा तीन अन्य शिक्षकों ने स्कूल के नजदीक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजबनगर में कोरोना की जांच कराई। इसमें एक शिक्षक कोरोना से संक्रमित पाए गए। अंबिकापुर शहर से लगभग बारह किलोमीटर दूर अजबनगर के कई शिक्षक अंबिकापुर से आना-जाना करते है। शिक्षक के कोरोना संक्रमण से पुष्टि के बाद वे तो वापस लौट आये लेकिन विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की जांच के लिए गुरुवार को कोई व्यवस्था नहीं की गई। बताया गया कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा स्वास्थ्य विभाग को सूचना दे दी गई है। संभवतः शुक्रवार को विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं और बच्चों की कोरोना जांच की जाएगी। शिक्षक, विद्यार्थियों के कोरोना से संक्रमण के बावजूद स्कूल शिक्षा विभाग इसे हल्के में ले रहा है। अजबनगर हायर सेकंडरी स्कूल के शिक्षक के कोरोना संक्रमण को लेकर जब शाम साढ़े छह बजे सूरजपुर के जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि प्राचार्य द्वारा शिक्षकों के कोरोना जांच के लिए जाने की जानकारी तो दी गई थी, शिक्षक के कोरोना संक्रमण को लेकर विद्यालय प्रबंधन से जानकारी लेने की बात उन्होंने कही। बता दें कि स्कूलों का संचालन आरंभ होने के बाद से विद्यार्थियों, शिक्षकों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि भी हो रही है। इसके पहले सूरजपुर जिले के हायर सेकंडरी स्कूल पंछीडांड के तीन तथा प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय केरता के छह-छह बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए है।