छत्तीसगढ़

कोरोना का असर, छत्तीसगढ़ में 20 फीसद घटे हवाई यात्री

रायपुर। कोरोना संक्रमण का असर इन दिनों हवाई यात्राओं पर भी पड़ रहा है। आवश्यक होने पर ही हवाई यात्री एक स्थान से दूसरे स्थान जा रहे हैं। इसका असर 26 अप्रैल से दो मई के हफ्ते में हवाई यात्रा पर देखने को मिला। स्वामी विवेकानंद विमानतल में इस सप्ताह आने-जाने वाले हवाई यात्रियों की संख्या में 20 फीसद की कमी आ गई। हालांकि, फ्लाइटों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है।

विमानन अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, इस हफ्ते कुल 9261 हवाई यात्रियों की आवाजाही हुई, जबकि इससे पिछले हफ्ते में 11597 हवाई यात्रियों की आवाजाही हुई थी। हालांकि, इस हफ्ते 332 फ्लाइटों की आवाजाही रही। दूसरी ओर मंगलवार से छत्तीसगढ़ में बाहर से आने वाले हवाई यात्रियों के लिए नया नियम लागू हो रहा है।

नए नियम के तहत बाहर से आने वाले हवाई यात्री के पास आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट होनी जरूरी है। इस रिपोर्ट को दिखाने के बाद ही हवाई यात्री को रायपुर विमानतल से बाहर जाने की अनुमति मिलेगी। ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि इस नियम के कारण उन यात्रियों को परेशानी होगी, जो जरूरी काम से यात्रा कर रहे है क्योंकि आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी इन दिनों जल्दी नहीं मिल रही है।

बताया जा रहा है कि एयरलाइंस कंपनियों ने अपने सभी यात्रियों को इस बारे में सूचित भी कर दिया है कि उन्हें बोर्डिंग पास आरटीपीसीआर रिपोर्ट के बाद ही मिलेगा। इसके बाद भी अगर त्रुटिवश कोई यात्री बिना रिपोर्ट के रायपुर विमानतल पहुंच जाता है, तो उसे नेगेटिव रिपोर्ट के बिना विमानतल से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *