कोरोना टीका लगानें जागरूकता के लिए देवगुड़ी पुजारियों को किया गया शामिल
दंतेवाड़ा। जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में जानकारी के अभाव के कारण ग्रामीण टीकाकरण कराने नहीं आ रहे हैं। दंतेवाड़ा में कोरोना संक्रमण प्रदेश के अन्य जिलों की अपेक्षा काफी कम है, बावजूद इसके जिले में कोरोना को हराने के लिए जिला प्रशासन ने नई योजना तैयार किया है। इसके तहत जिले के सभी पंचायतों के देवगुड़ी पुजारियों को इस लड़ाई में शामिल किया है। देवगुड़ी पुजारी अब लोगों को कोरोना टीका लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
धुरली पंचायत के देवगुड़ी के पुजारी विजय तेलाम अपने गांव में ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं। लोगों से अपील कर रहे हैं कि कोरोना बीमारी का इलाज झाड़-फूंक से संभव नहीं है। किसी प्रकार से लक्षण दिखने पर अस्पताल जाएं और कोरोना जांच करवाएं एवं टीकाकरण करवायें।
दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि जितने भी पारंपरिक इलाज करने वाले हैं, सभी का टीकाकरण किया गया है। देवगुड़ी के पुजारियों से लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने इस अभियान के साथ जोड़ा गया है। इसका अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है, जिसका प्रभाव ग्रामीणों में पड़ रहा है।