छत्तीसगढ़
निर्माणाधीन केनाल में भ्रष्टाचार की खुलने लगी पोल
विभाग के अधिकारी बैठे मौन
कोंडागांव । पत्रिका लुक
जल संसाधन विभागं द्वारा करोड़ों के लागत से बन रहे केनाल निर्माण जो निर्माणाधीन है , भ्रष्टाचार कि पोल खुलने लगा मामला कोंडागांव जिले व ब्लाक मुख्यालय से लगभाग 30 किलोमीटर दूरी पर बसा ग्राम पंचायत खचगाव के आश्रित ग्राम बालासर से मुनगापदर ,करणपुर में केनाल निर्माण का है। जहां एक करोड़ 90 लाख की लागत से जल संसाधन विभाग सिंचाई के लिए केनाल निर्माण पाईप पुलिया निर्माणाधीन है। निर्माण एजेंसी जल संसाधन विभाग द्वारा एक ही दिन में पुलो का निर्माण कराया जा रहा पुल निर्माण में स्तर हिंन सामग्रियों का उपयोग तथा स्टीमेट के मुताबिक तय मानकों के अनुरूप न बनाने से गांव के सरपंच वा ग्रामीण भी विरोध कर रहे, वही इस पूरे मामले पर इंजीनियर उमेश नेताम जल संसाधन विभाग जांच की बात कह रहे।