छत्तीसगढ़

सिलगेर मामले पर सर्व आदिवासी समाज का धरना, सीपीआई ने दिया समर्थन, उच्चस्तरीय जांच व मृतक परिवार को 1-1करोड़ व घायल को 50 लाख मुवावजा–बंगाराम

कोंडागांव। सर्व आदिवासी समाज जिला कोण्डागांव ने सिगरेल में हुए घटना पर विरोध प्रदर्शन करते मामले पर त्वरित कार्यवाही के लिए धरना प्रदर्शन किया। उक्त मामले के धरना प्रदर्शन में सर्व आदिवासी समाज के समर्थन में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सीपीआई कोंडागांव के कार्यकर्ता व पदाधिकारी जिला मुख्यालय के एनसीसी मैदान पहुंच समर्थन करते नजर आए। कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव तिलक पांडे ने बताया कि सिलगेर मामले पर जिले के सभी तहसील मुख्यालयों में भी धरना प्रदर्शन किया गया और वहीं सीपीआई जिला परिशद् कोण्डागांव के सीपीआई कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर पहुंच धरना प्रदर्शन को अपना समर्थन प्रदान किया है । सर्व आदिवासी समाज जिला कोण्डागांव द्वारा सिलगेर मामले को लेकर 28 मई 2021 को आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान संरक्षक सी.आर.कोर्राम, जिला अध्यक्ष बंगाराम सोड़ी, सचिव जीवनलाल नाग, अजय कोर्राम, उपाध्यक्ष विक्रम मण्डावी, सह सचिव बलदेव कोर्राम, ब्लाॅक अध्यक्ष शिवाजी नेताम, ब्लाॅक उपाध्यक्ष धनसिंग मरकाम, चिपावण्ड मुण्डाक्षेत्र अध्यक्ष ष्यामलाल नेताम, सचिव सोनधर नेताम, उपाध्यक्ष सुकलचंद मरकाम, सदस्यगणों में होमराज नेताम, दषरु नेताम, वैभव मरकाम सहित सर्व आदिवासी समाज के अन्य सदस्यगण जमकर धरना प्रदर्शन के साथ नारेबाजी करते दोशियों के खिलाफ कार्यवाही करने तथा पीड़ितों को आर्थिक सहयोग देने की मांग करते नजर आए। वहीं जिला प्रषासन के अधिकारी-कर्मचारी धरना प्रदर्शन स्थल पहुंच कार्यक्रम के सभा स्थल को हटवाते नजर आए,जिसके चलते सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी व सदस्यगण सांकेतिक धरना प्रदर्षन ही कर पाए। ज्ञात हो कि सर्व आदिवासी समाज कोंडागांव के द्वारा महामहिम राज्यपाल, मुख्य मंत्री एवं गृह मंत्री छ.ग.शासन के नाम कलेक्टर कोण्डागांव को 27 मई को ही ज्ञापन सौंपा जा चुका है। सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से सर्व आदिवासी समाज कोण्डागांव द्वारा सुकमा और बीजापुर के सरहदी क्षेत्र सिलगेर में ग्रामीणों पर गोलीबारी की उच्चस्तरीय जाँच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाने, साथ ही गोली लगने से मारे गए प्रत्येक आदिवासी को 1 करोड़ तथा घायल हुए लोगों को 50 लाख रुपए बतौर मुआवजा दिए जाने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की गई है। 28 मई को धरना प्रदर्शन करने के दौरान बंगाराम सोड़ी ने प्रेस के समक्ष सिलगेर की घटना की निंदा करते हुए ज्ञापन में किए मांग के अतिरिक्त कहा कि सिलगेर मामले राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को तुरंत अपना त्याग पत्र दे देना चाहिए, साथ ही राज्य सरकार को चाहिए कि वह बस्तर सम्भाग के आईजी को तत्काल बर्खास्त करे।
वहीं सीपीआई जिला परिशद् कोण्डागांव के सीपीआई कार्यकर्ताओं के साथ धरना स्थल पर पहुंचकर उनके धरना प्रदर्षन को अपना समर्थन देने पहुंचे जिला सचिव तिलक पाण्डे ने सिलगेर की घटना की निंदा करते हुए शासन-प्रशासन पर आरोप लगाया कि आदिवासी बाहुल्य बस्तर संभाग में पांचवी अनुसूची की छज्जियां उड़ाई जा रही है, जो कि आदिवासी समाज के साथ घोर अन्याय है। सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष बंगाराम के गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग का समर्थन करने के साथ ही यह भी कहा कि सबसे पहले तो उक्त विधानसभा क्षेत्र के विधायक को ही तत्काल अपना इस्तीफा दे देना चाहिए, जहां के ग्रामीणों पर पुलिस ने गोली चलाई है।
ऐसे ही सर्व समाज कोण्डागांव के जिला अध्यक्ष धन्सराज टण्डन ने भी धरना-प्रदर्शन स्थल में पहुंचकर अपना समर्थन दिया।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *