छत्तीसगढ़राजनीति

सीपीआई ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

कोंडागांव। पत्रिका लुक
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला इकाई कोंडागांव ने जिलेवासियों की विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को एक दिवसीय धरना देकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल के नाम सौपे गए ज्ञापन में उल्लेखित है शासकीय विभागों के कार्यालयों में प्रस्तुत आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही नहीं होने से आम जनता को हो रही परेशानियों , पात्र आवेदकों को वनाधिकार प्रपत्र नहीं देने , काबिज भूमि के संपूर्ण रकबा का प्रपत्र नहीं देने से हो रही परेशानियों , तथा तत्कालिक समस्या बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार देने के नाम पर ढगे जाने से हो रही परेशानियों से अवगत कराकर एक समय सीमा में उचित कदम उठाने का उल्लेखित है। सभा को संबोधित करते सीपीआई जिला सचिव तिलक पांडे ने कहा कम्युनिष्ट पार्टी आफ इंडिया आम जनता के साथ होने वाले अन्याय , अत्याचार व शोषण के खिलाफ निरन्तर संघर्ष कर रही है । सीपीआई. का मकसद कभी भी सत्तासीन होकर सत्ता का सुख भोगना नहीं रहा है , बल्कि जमीनी स्तर पर संघर्ष करते हुए आम जनता के अधिकारों के लिए निरंतर सक्रिय रहना है । लोकतन्त्र की मुल अवधारणा जनता का जनता के लिए , जनता के द्वारा चुनी गई सरकार से है । वर्तमान में ऐसी परिस्थितियां निर्मित होती जा रही है कि जनता लोकतांत्रिक तरीके से अपना जनप्रतिनिधि तो चुनती है , लेकिन जनप्रतिनिधि चुने जाने के बाद , जनप्रतिनिधि अपने आप को स्वामी समझकर मनमाने तरीके से फैसला लेने लगे हैं ।ऐसी ही कुछ स्थिति नागरिकों की सेवा हेतु शासन द्वारा बनाए गए प्रशासन तंत्र में पदस्थ लोक सेवकों की भी नजर आने लगी है । सीपीआई , संविधान की रक्षा का शपथ लिए लोकतन्त्र की मुल अवधारणा तथा आम जनता के हितों की रक्षा के लिए सतत् संघर्ष करती रही है , करती रहेगी , ताकि लोकतन्त्र की रक्षा किया जा सके । अपने सैद्धांतिक विचारधारा के तहत आम जनता के हितों की रक्षा , मूलभुत समस्याओं का समाधान , आम जनता के बीच रहते हुए जनता से रायशुमारी के बाद सर्वसमिति से निर्णय लेकर , आम जनता के कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने के अपने वादा को निभाते हुए , महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा इस दौरान शैलेश शुक्ला विशंभर ,जयप्रकाश , बिरज नाग, मुकेश मंडावी सहित बड़ी संख्या में सीपीआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *