उप तह.मर्दापाल क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सीपीआई का हल्लाबोल
कोंडागांव। जिले के अंतर्गत आने वाले उप तहसील मर्दापाल क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सीपीआई ने ज्ञापन सौंपे जाने के सम्बन्ध में सीपीआई कोण्डागांव ने जानकारी देते बताया है कि जिला परिशद् कोण्डागांव के जिला सचिव के निर्देशानुसार और मर्दापाल क्षेत्र के समस्याग्रस्त ग्रामीणजनों की मांग पर उप तहसील मर्दापाल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में निवासरत ग्रामीणजनों की समस्याओं का निराकरण करने की मांग को लेकर सीपीआई कोण्डागांव से जुडे कम्युनिश्टों के द्वारा 11 सितम्बर शनिवार को ग्राम मर्दापाल के साप्ताहिक बाजार स्थल के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्षन करने के बाद महामहिम राज्यपाल छ.ग. के नाम सम्बोधित ज्ञापन को नायब तहसीलदार उप तहसील कार्यालय मर्दापाल के मौजुद नहीं रहने पर पुलिस थाना मर्दापाल के टी.आई. को सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन में लेख किया गया है कि बस्तर संभाग आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, जहां पांचवी अनुसूची और पेशा कानून लागू है। बस्तर संभाग में कोण्डागांव जिला भी स्थित है। जिले का कुछ क्षेत्र अतिसंवेदनशील व संवेदनशील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला है। ऐसे ही अतिसंवेदनशील व संवेदनशील क्षेत्र में ग्राम मर्दापाल बसा हुआ है जिसमें बसे गांवों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देष्य से पूर्ववर्ती छ.ग.शासन के समय से ही मर्दापाल क्षेत्र को उप तहसील का दर्जा दिया गया था और वर्तमान में उक्त क्षेत्र को ब्लाॅक बनाने की भी घोषणा शासन द्वारा की जा चुकी है। लेकिन शासन की उक्त घोषणाओं के बावजूद मर्दापाल सहित अतिसंवेदनशील व संवेदनशील क्षेत्र में बसे ग्रामों में निवासरत ग्रामीणजन शासन के विकास की मुख्य धारा से जुड पाने में असमर्थ हैं और ऐसे ग्रामीणजनों को विभिन्न समस्याओं से निरंतर जूझने को मजबूर होना पड़ रहा है। सीपीआई जिला कोण्डागांव, जिले में स्थानीय समस्याओं का समाधान करने की मांगों को लेकर लगातार आंदोलनरत है। इसी क्रम में कोण्डागांव जिले के अतिसंवेदनशील व संवेदनशील क्षेत्र में बसे और छ.ग.शासन द्वारा उप तहसील का दर्जा प्राप्त तथा वर्तमान में ब्लाॅक बनाने की घोषणा किए जा चुके मर्दापाल क्षेत्र में बसे ग्रामों और उन ग्रामों में निवासरत ग्रामीणजनों की समस्याओं का निराकण करने हेतु आवष्यक कार्यवाही करने की आवष्यकता की ओर ध्यानाकर्शित करने हेतु सीपीआई जिला कोण्डागांव द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्षन करके 1. छ.ग.शासन द्वारा उप तहसील का दर्जा प्राप्त मर्दापाल को पूर्ण तहसील का दर्जा दिए जाने। 2. मर्दापाल को ब्लाॅक बनाने की छ.ग.शासन द्वारा की गई घोषणा को अमल में लाकर, जल्द से जल्द ब्लाॅक बनाने की प्रक्रिया को जमीनी स्तर पर मुर्तरुप देने की कार्यवाही को प्रारम्भ करने का निर्देश जारी किए जाने। 3. उप तहसील का दर्जा प्राप्त मर्दापाल क्षेत्र में बसे समस्त ग्रामों में संचालित शासकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक शालाओं सहित हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में आवष्यकता के अनुरुप पर्याप्त शिक्षकों की पूर्ति की जाने तथा 4. उप तहसील का दर्जा प्राप्त मर्दापाल क्षेत्र के ग्रामों में निवासरत ऐसे सभी वास्तविक हकदारों को, जिन्हें वनाधिकार पट्टा प्रदाए करने के बजाए वन विभाग द्वारा उन किसानों के खेतों में जबरन पौधारोपण किया जा रहा है, पर रोक लगाकर वनाधिकार पट्टा प्रदाए किए जाने के सम्बन्ध में ज्ञापन प्रेशित कर विनम्रतापूर्वक आग्रह करते हैं सीपीआई जिला कोण्डागांव द्वारा किए जा रहे उपरोक्त मांगों पर तत्काल उचित कार्यवाही करने का कश्ट करें, ताकि ग्रामीणजनों को शासन की योजनाओं का वास्तविक लाभ मिल सके। एक दिवसीय धरना प्रदर्षन के दौरान सीपीआई जिला परिशद् कोण्डागांव के शैलेश शुक्ला , बिसम्बर मरकाम, जयप्रकाष नेताम, बिरज नाग, सगराम मरकाम, संजय बघेल, अनिल नाईक, लाल सोरी, बासश मरकाम, सहदेव नेताम, कमलेश मरकाम, कुमार मंडावी, परसु कोर्राम, दुकारु सोरी, तिजू मरकाम, भक्तु सोरी, मुकेश मंडावी, जईत नाग आदि कम्युनिश्ट उपस्थित रहे।