देश विदेशमनोरंजन

Crime Patrol वाले अनूप सोनी ने अब पहनी फौजी की वर्दी, 1962 वेब सीरीज़ में निभाएंगे यह किरदार

नई दिल्ली। डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हो रही वॉर वेब सीरीज़ 1962- The War In The Hills में एक्टर अनूप सोनी के किरदार का खुलासा हुआ है। अनूप इस सीरीज़ में मेजर रंजीत खट्टर के किरदार में दिखेंगे। सीरीज़ में अनूप और अभय के किरदारों के बीच दोस्ती और प्रतिस्पर्द्धा की भावना को दिखाया जाएगा। अभय सीरीज़ में मेजर सूरज सिंह के रोल में दिखेंगे, जिनकी बटालियन चीनी फौज का मुकाबला करती है।
अनूप सोनी ने छोटे पर्दे पर बेहतरीन काम किया है। छोटे पर्दे के बेहद लोकप्रिय शो क्राइम पैट्रोल को उन्होंने लम्बे समय तक होस्ट किया है। अनूप अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज़ तांडव में भी एक अहम किरदार में नज़र आ चुके हैं। 1962 का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है। अनूप ने महेश से अपने पुराने संबंधों को याद करते हुए कहा कि महेश सर और मेरे संबंध काफ़ी पुराने हैं। कुछ साल पहले हमने एक प्रोजेक्ट पर साथ काम किया था। इसलिए एक-दूसरे के काम करने के तौर-तरीक़ों से अच्छे से वाकिफ हैं। एक दिन उन्होंने मुझे बताया कि वो एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जो 1962 की जंग पर आधारित है और तब ही मैंने फ़ैसला कर लिया था कि मुझे इसका हिस्सा बनना है।
अपने किरदार के बारे में अनूप ने कहा- मेरा किरदार रंजीत खट्टर काफ़ी दिलस्प है। वो सूरज सिंह के साथ दोस्ताना ढंग से प्रतिस्पर्द्धा करता है। यह सीरीज़ इस जंग के कुछ अनछुए पहलुओं को सामने लेकर आएगी। अपने देश से जुड़ी युद्ध की कहानी हमेशा प्रेरणादायी होती है।
सीरीज़ 1962 में हुए भारत और चीन के बीच युद्ध पर आधारित है, जिसमें महज़ 125 भारतीय जांबाज़ों ने 3000 चीनी सैनिकों के छक्के छुड़ा दिये थे। 1962 में अभय और अनूप के अलावा माही गिल, सुमीत व्यास और आकाश थोसर भी अहम किरदारों में दिखेंगे। माही, मेजर सूरज सिंह की पत्नी शगुन सिंह का किरदार निभा रही हैं। वहीं, आकाश का किरदार किशन नाम के फौजी का है। सीरीज़ 26 फरवरी को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज़ होगी।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *