छत्तीसगढ़

नक्सलियों से जंग और समाज को स्वच्छता का संदेश, सीआरपीएफ जवानों ने थामा झाड़ू..


कोण्डागांव। पत्रिका लुक
जहां एक ओर बस्तर सहित प्रदेश में जवान नक्सली मानसिकता को खत्म करने और नक्सलमुक्त बस्तर बनाने के लिए अभियान चला रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वही जवान अब समाज में स्वच्छता का संदेश देने भी आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में कोण्डागांव में सीआरपीएफ 188 बटालियन ने जिला अस्पताल परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर गंदगी को साफ करने और शहर को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया।
अभियान के दौरान बड़ी संख्या में जवान व अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई की और लोगों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। नीतिन्द्र नाथ द्वितीय कमान अधिकारी 188 बटालियन सीआरपीएफ ने बताया कि समय-समय पर शहर के विभिन्न वार्डों और सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। इसी क्रम में 20 सितम्बर को कोण्डागांव जिला अस्पताल को साफ-सुथरा रखने और मरीजों को संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से यह स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत पूरी परिसर मैं सफाई की गई ।
उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि जिस तरह लोग अपने घरों व आसपास सफाई रखते हैं, उसी तरह पूरे शहर की स्वच्छता में भी योगदान दें। इससे न केवल कोंडागांव सुंदर व आकर्षक बनेगा बल्कि गंदगी से होने वाली बीमारियों से भी बचाव होगा।
स्वच्छता अभियान में 188 बटालियन कोण्डागांव के जवान, अधिकारी व कर्मचारी सक्रिय रूप से शामिल हुए। साथ ही नगर पालिका ने भी सहयोग कर अभियान को सफल बनाया।

देखें वीडियो

Patrika Look