छत्तीसगढ़

पत्रकार विश्वजित मलिक के ऊपर माकड़ी में जानलेवा हमला, पत्रकारों की 8 सदस्य टीम करेगी मामले की जांच

कोंडागांव । पत्रिका लुक
सोमवार 27 मार्च को पत्रकार विश्वजीत मलिक के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है, हमले के बाद जिले के पत्रकारों में रोष देखने को मिल रहा है। उक्त मामले के बाद कोंडागांव प्रेस एंड मीडिया फेडरेशन सह प्रेस क्लब में आपतकालीन बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उक्त मामले पर पत्रकारों की 8 सदस्य टीम गठित कर मामले की जांच की जाए।उक्त जांच दल में इशरार अहमद ,शैलेश शुक्ला, सुरेन्द्र सोनपिपरे, कुलदीप संधू विवेक श्रीवास्तव ,अमरेश झा राज शार्दूल प्रकाश नाग सामिल रहेंगे,उक्त 8 सदस्यीय टीम पत्रकार पर से जानलेवा हमले की जांच रिपोर्ट तैयार कर मामले से पीएमओ कार्यालय ,महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ , सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन एवं ताम्रध्वज साहू गृहमंत्री छत्तीसगढ़ को रिपोर्ट प्रेषित कर मामले से अवगत कराएगी, पत्रकारों की गठित टीम 28 मार्च मंगलवार को माकड़ी घटनास्थल पर पहुंचकर बिन्दुवार मामले की जांच करेगी।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *