छत्तीसगढ़

हार-जीत खेल का हिस्सा है, उपविजेता टीम को ईमानदारी और बेहतर प्रयास करना चाहिए-छविंद्र कर्मा

पोरोकमेली में आयोजित तीन दिवसीय ग्रामीण स्तरीय व्हालीबाल स्पर्धा का समापन

दंतेवाड़ा पत्रिका लुक।
भांसी पंचायत के आश्रित गांव पोरोकमेली में आयोजित तीन दिवसीय ग्रामीण स्तरीय व्हालीबाल स्पर्धा के समापन में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य छविंद्र कर्मा। पीसीसी मेम्बर छविंद्र कर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय लिया और मैच का शंखनाद किया। गंजेनार और मटेनार के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला खेला गया। इसके पहले पीसीसी मेम्बर छविंद्र कर्मा का पूर्व सरपंच मीरा भास्कर एवं समिति सदस्यों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते छविंद्र कर्मा में कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार द्वारा नवयुवकों को आगे लाने अंदरूनी अंचलों में खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे अंदरूनी इलाको से बेहतर खिलाड़ी उभर कर सामने आ रहे हैं और जिले के साथ ही प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। छविंद्र कर्मा ने कहा कि खेल से शारिरिक और मानसिक विकास होता है। खेल में हार-जीत होता है। हारने वाली टीम को ईमानदारी और बेहतर तरीके से प्रयास करना चाहिए। स्पर्धा में सेमीफाइनल मुकाबले में मटेनार ने गंजेनार को शिकस्त देते फाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद मटेनार और पोरोकमेली के बीच फाइनल मुकाबला हुआ, इसमें मटेनार की टीम ने जीत दर्ज खिताब अपने नाम किया। इस स्पर्धा में आसपास के करीब दस टीमों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान चन्द्रभान झाडी, जोगी नाग, आकाश विश्वास, पूर्व सरपंच मीरा भास्कर समेत अन्य खेलप्रेमी मौजूद थे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *