छत्तीसगढ़

कोरोना टीका तिहार प्रातः 6 बजे के बजाए 8 बजे से प्रारम्भ करने की मांग की..


कोंडागांव। गवर्नमेंट एम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएशन कोंडागांव द्वारा 10 दिसम्बर 2021 को कलेक्टर से मुलाकात करके कोरोना टीका तिहार को प्रातः 6 बजे की बजाए प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ करने की मांग करने पर उनकी मांग स्वीकार होने के सम्बन्ध में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताई गई जानकारी अनुसार कोंडागांव जिले में जिला प्रशासन द्वारा 12 दिसम्बर 2021 को कोरोना टीका तिहार को प्रातः 6 बजे से 10 मिनट पूर्व से प्रारम्भ करना तय किया जाकर, इसके लिए सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका था। कोरोना टीका तिहार के लिए प्रशासन द्वारा तय किए गए, समय से सभी कर्मचारियों को कई दिक्कतें- जैसे कड़कती ठण्ड में 30-40 किमी. दूरी का सफर तय कर नई जगह में पहुंचकर कार्य करने में शारीरिक, मानसिक थकान होती। उक्त स्थिति से चिंतित सभी कर्मचारियों में व्याप्त असंतोष की भावना को भांपकर उन्हें कुछ राहत दिलाने के सम्बन्ध में विचार कर गवर्नमेंट एम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएशन कोण्डागांव ने कलेक्टर से मुलाकात कर कोरोना टीका तिहार कार्यक्रम को सुबह 6 बजे के बजाय 8 बजे से करने की मांग किया, तो कलेक्टर ने तत्काल ही इस मांग को मानते हुए आदेश जारी करवाने की बात कही। कलेक्टर से मुलाकात करने के दौरान गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन कोंडागांव के जिला अध्यक्ष नरसिंह मण्डावी, जिला उपाध्यक्ष धनपत नेताम, जिला सचिव नरेन्द्र बघेल, जिला संरक्षक सुरेश नेताम, जिला मीडिया प्रभारी जयनाथ नेताम उपस्थित रहे। उक्त सम्बन्ध में निर्मल शोरी का महत्वपूर्ण भूमिका रहा। कलेक्टर द्वारा उनकी मांग पर सकारात्मक कार्यवाही करने पर सभी कर्मचारियों में कोरोना टीका तिहार के सम्बन्ध में अब कुछ राहत महसूस की जा रही है और इस फैसले से सभी खुश नजर आ रहे हैं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *