छत्तीसगढ़

विभाग की लापरवाही जैविक किट नाशक दवाई वित्तरण से पहले एक्सपायरी,एक ट्राली दवाई को किया नष्ट

कोंडागांव पत्रिका लुक।

कृषि  विभाग से निःशुल्क किसानों को बांटने  वाली जैविक किट नाशक दवाईया को  किसान मित्र ने जलाकर किया नष्ट।  किसान मित्र पर ग्रामिणो ने दवाएं जलाने का लगाया आरोप। कृषि व उद्यानिकी विभाग की बताई जा रही जैविक किट नाशक दवाइयां। कृषि  विभाग की लापरवाही से सरकारी दवाईया निःशुल्क किसानों को बांटने  वाली  दवाईया को  किसानो  को नही देकर किसान मित्र के द्वारा  एक टैक्टर ट्रॉली भर कर वन विभाग के प्लांटेशन के अंदर जलाकर नष्ट कर दिया ।
वही ग्रामीणों के द्वारा धू धू कर जलती पैकेटो का ढेर को देख शुरुआत में  ग्रामीणों ने कचरे का ढेर समझ नजर अंदाज किया ,लेकिन जब बाद में नजदीक जाकर देखा तो अचंभित रह गए।शनिवार को ग्राम पंचायत  बड़े बजोड़ा के किसान मित्र पांडू राम ने बड़ी मात्रा में  किसानों को निःशुल्क  वितरण के लिए मिली सरकारी जैविक दवाओं के पैकेट आग के हवाले किया गया था।जिसे बाद में गड्ढा में डाल कर दबा दिया। ग्रामीण मयाराम,घुडउ राम व अन्य प्रत्यक्षदर्शियों  के मुताबिक  शनिवार को सरपंच पति पांडू राम किसान मित्र और कुछ सहयोगियों ने पंचायत भवन के पास स्थित  अतिरिक्त कक्ष भवन से दवाओं के पैकेट ट्रैक्टर में भरकर जंगल की ओर ले गए ।और वन विभाग की नर्सरी के अंदर जलाकर  अधजले दवाओं के पैकेट  व राख गड्ढे में पाट दिए।

ग्रामीणों ने काहा विभाग द्वारा गांव में वितरण करने के लिए आने वाली  सरकारी खाद बीज दवाइयों के बारे में  समय पर  किसानों को जानकारी नहीं दिया  जाता जिसके कारण किसान निजी  दुकानों से महंगी  दर पर  दवाई , बीज खरीदने को मजबूर है ।वहीं दूसरी ओर विभागीय कर्मचारियों द्वारा किसानों को वितरण के लिए मिले दवाओं को आग में झोक दिए। इन्हीं दवाओं को समय पर हमें विभाग वाले दे दिए होते तो कृषि कार्य में हमारा काम आता। किसान मित्र पांडू राम  पोयाम ने बताया वर्ष 2018 सहित पिछले वर्ष की  बचत दवाइयां थी, अधिकारियों के कहने पर डिसपोज किया।  देवव्रत हलधर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी  ने मोबाइल पर  खुद के अस्वस्थ होने के कारण  अवकाश में होने की बात कहते कृषि व उद्यानिकी विभाग की कालातीत दवाएं डिस्पोज करने की बात कही, वहीं उद्यानिकी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से संपर्क नहीं हो सका

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *