छत्तीसगढ़

शहर के चप्पे-चप्पे पर छह सौ सुरक्षा बल की तैनाती, बाहर निकलने पर होगी FIR

रायपुर। लाकडाउन का सख्ती से पालन करने शुक्रवार शाम से शहर के चप्पे-चप्पे में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। इस दौरान बेवजह सड़क पर घुमने वालों पर न केवल सख्ती बरती जाएगी बल्कि एफआइआर दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। हालांकि पुलिस कप्तान ने अफसरों को लाकडाउन के दौरान संवेनदशीलता का परिचय देने को कहा है। पुलिस कप्तान अजय यादव ने गुरुवार शाम पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना और चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर रणनीति बनाई।

लाकडाउन के दौरान शहर और आउटर इलाके में करीब छह सौ बल की की तैनाती की गई है। शहर में 40 चेकिंग और दस चेकिंग प्वाइंट रायपुर से लगे दूसरे जिलों की सीमाक्षेत्र में बनाए गए है। 22 प्वाउंट पर 24 घंटे तो 18 चेकिंग प्वाइंट पर दस घंटे आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जाएगी। तीन एएसपी, 12 सीएसपी के साथ पुलिस बल और जिले के सभी पुलिस थानों की दो-दो पेट्रोलिंग कुल 60 पेट्रोलिंग टीम दिन-रात शहर, गांव, गली-मुहल्लों में घूम-घूमकर लाकडाउन का सख्ती से पालन कराने के साथ गतिविधियों पर नजर रखेगी।

परीक्षार्थियों को न हो कोई दिक्कत

एसएसपी ने बैठक में कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा देने जाने के लिए उनका प्रवेश पत्र देखकर आने-जाने दे। उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। कोरोना टीकाकरण कार्य को ध्यान में रखकर टीका लगवाने वालों को तस्दीक कर उन्हें भी आने-जाने में छूट देने कहा।

फैक्टरी परिसर में रहकर काम करे मजदूर

फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों को फैक्ट्री परिसर में ही बने आवासों में रहने की हिदायत दी गई है, यदि कोई श्रमिक अपने घर जाता है तो वह शहर के बाहर से फैक्ट्री आना-जाना करेगा शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेगा। अन्य जिलों से आने वाले लोगों की अनुमति देखकर ही जिले के अंदर प्रवेश करने एवं बाहर जाने की हिदायत दी गई। एमरजेंसी सेवाओं एवं मेडिकल सेवाओं वालों को आने-जाने में छूट देने के निर्देश दिये गए।

नशे का रोके कारोबार

एसएसपी ने थानेदार, चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में नशे एवं शराब के अवैध कारोबार पर सख्ती से कार्रवाई करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि लाकडाउन के दौरान कोई भी दुकान या बाजार न खुले इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएं। पुलिस थाने की पेट्रोलिंग लगातार अपने क्षेत्र में भ्रमण कर इसकी निगरानी करे। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया गया है। किसी भी सामानों की काली बाजारी न हो, इस पर ध्यान देने की जरूरत है। शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई करें।

वर्जन

आम जनता से अपील की गई है कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर जारी गाइड लाइन एवं दिशा-निर्देशों का सख्ती व कड़ाई से पालन करें। घरों से बाहर न निकले।कोरोना का चेन तोड़ने घर में ही सुरक्षित रहें।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *