छत्तीसगढ़

बंगाल हिंसा व लूट के खिलाफ न्याय की मांग करते डिजिटल सभा आयोजित

कोंडागांव। भारतीय जनता पार्टी की कोंडागांव इकाई ने अटल सदन भाजपा कार्यालय मे मंगलवार को अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद के माहौल को लेकर वर्चुअल माध्‍यम से आयोजित सभा मे मौजूद वक्ताओं का उद्बोधन सबने साथ बैठकर सुना । ज्ञात हो कि विगत दिनों पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यालय व भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले और लोकतंत्र की हत्या के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने देश भर मे धरना दिया था । वर्चुअल माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते वक्ताओं ने कहा कि ”बंगाल की पहचान क्रांतिकारियों, आध्यात्मिक संतो, समाज सुधारकों, रवींद्र संगीत, हरि संकीर्तन गंगासागर से कालीघाट तक विस्तृत साधना की भूमि तथा मिष्ठान की भूमि के रूप में है, परंतु दुर्भाग्य से आज बंगाल खून से लथपथ है, बंगबंधु की पीड़ा है तथा चारों ओर हाहाकार है।” विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद जिस तरह से एक वर्ग, एक विचारधारा, एक संगठन, एक समुदाय से जुड़े लोगों को निशाना बनाया जा रहा है उससे भयभीत होकर ग्रामीण अपना घर, अपने सामान, अपनी मातृभूमि छोड़कर असम के सीमावर्ती क्षेत्र के शिविर में रहने को मजबूर है । प्रजातंत्र के इतिहास का सबसे कलंकित करने वाला अध्याय है । चुनाव नतीजे आने के बाद से पश्चिम बंगाल में जैसी हिंसा हुई वैसी हिंसा देश के इतिहास में किसी सरकार के चुने जाने के बाद नहीं हुई । वही प्रदेश भाजपा ने भी चिंता जाहिर करते कहा कि छत्तीसगढ़ के नागरिक बीते कुछ समय से पश्चिम बंगाल में घट रही घटनाओं से व्यथित हैं । भारत एक लोकतांत्रिक गणराज्य है । संविधान ने पश्चिम बंगाल के निवासियों को भारत के नागरिक होने के नाते लोकतांत्रिक रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करने की स्वतंत्रता दी है । इसी अधिकार का उपयोग करते हुए पश्चिम बंगाल के ग्रामीण मतदाताओं अन्य राजनीतिक दलों के समर्थकों एवं तटस्थ लोगों ने अपना मतदान किया । लेकिन ऐसे खबरें एवं सूचनाएं सामने आई है कि राज्य के निवासियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की वजह से प्रताड़ित किया जा रहा है एवं उनकी हत्याएं की जा रही है जो निंदनीय है । इस डिजिटल सभा के दौरान बड़ी संख्या मे भाजपा जिला व मंडल स्तर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *