छत्तीसगढ़

दिव्यांग युवती ट्यूटर बन फैला रही शिक्षा का प्रकाश

दिव्यांग युवती ने अपने हौसले के दम पर आज ट्यूटर बनकर बच्चों को दे रही शिक्षा

कोंडागांव । पत्रिका लुक
हौसले बुलंद हो तो हर मंजिल आसान हो जाती है कठिनाई लाख आये रास्तों में पर अपनी मंजिल तक पहुंच ही जाते है। इतिहास लिख लेते हैं वह लोग जिनके पास कुछ नहीं होता ऐसी ही एक कहानी है एक दिव्यांग लड़की की जो अब लोगों के लिए प्रेरणा बन चुकी है ग्राम बड़े डोंगर निवासी 20 वर्षीय युवती मनीषा माझी एक हाथ से दिव्यांग है। उनके पिता के पास नाम मात्र की कृषि भूमि है कृषि मजदूरी के सहारे माता-पिता सहित चार भाई-बहनों के परिवार का गुजारा होता है।हौसले के दम पर दिव्यांगता को मात देती युवती आज ट्यूटर बन बच्चों में शिक्षा का प्रकाश फैला रही,बड़े डोंगर भैसाबेड़ा निवासी एक हाथ से दिव्यांग कुमारी मनीषा मांझी कक्षा बारहवीं तक शिक्षित है। विगत अगस्त महीने से बड़े डोंगर के पथरागुडा पारा स्थित प्राथमिक विद्यालय में ट्विटर के रूप में सेवा दे रही। मांझी के मन में मलाल है वह बी एड करना चाहती है ,लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं की बी एड के फीस की राशि जमा कर सकें।मनीषा ने बड़े डोंगर विद्यालय से वर्ष 2019 में कक्षा बारहवीं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है। परिवार में मां मानबती ,पिता आनंदी राम व दो भाई व एक बहन है, पिताजी के नाम से गांव में लगभग 1 एकड़ की कृषि भूमि है,कृषि मजदूरी ही परिवार के जीविकोपार्जन का जरिया है।
उसने बताया बचपन से ही एक हाथ से दिव्यांग है,

रिपोर्टर: पूनम दास मानिकपुरी

पत्रिका लुक वेब पोर्टल, पत्रिका लुक यूट्यूब चैनल के लिए समाचार , विज्ञापन संपर्क- 9406183725
पत्रिका की दुनिया समाचार पत्र के लिए छत्तीसगढ़ में अनुभवी संवाददाता की आवश्कता हैं इच्छुक व्यक्ति सम्पर्क करें 9406183725, 9340389154, 9165961853 ईमेल-patrikalook@gmail.com

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *