छत्तीसगढ़

बम्हनी व्यपवर्तन योजना से प्रभावित कृषकों से चर्चा, प्रभावितों को योजना का लाभ समझाकर, मुआवजे की पुनः गणना के कलेक्टर ने दिये निर्देश

कोंडागांव पत्रिका लुक।

जिला जनसम्पर्क से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 11 मार्च शुक्रवार को कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा कोण्डागांव विकासखण्ड के बम्हनी में 137.17 लाख की लागत से बनने वाले बम्हनी व्यपवर्तन योजना के प्रभावित  कृषकों से चर्चा की। ज्ञात हो कि योजना के निर्माण से 62 कृषक प्रभावित हो रहे हैं। जिनमें से मुआवजे से असंतुष्ट 26 कृषकों द्वारा कलेक्टर के समक्ष आवेदन किया गया था। जिस पर कलेक्टर ने सभी प्रभावितों से मुलाकात कर उनकी चिंताओं के संबंध में जानकारी ली। जिसमें प्रभावितों द्वारा मुआवजे की गणना को लेकर अपनी शंकाओं को उनके समक्ष रखा। जिस पर कलेक्टर ने उन्हें इस योजना से कृषकों को सिंचाई से फसल उत्पादन में होने वाले लाभों को बताते हुए मुआवजे की राशि के सम्बंध में आश्वस्त किया कि मुआवजे की गणना नियमानुसार की गयी है। उन्होंने कृषकों को कहा कि जिला स्तरीय टीम द्वारा पूरे मुआवजे की पुनः गणना नियमानुसार करते हुए यदि कोई त्रुटि हुई होगी तो उसमें सुधार किया जाएगा और कृषकों को न्यायसंगत एवं पूर्ण मुआवजा भी दिया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से सभी कृषकों के हितों का ध्यान रखा जाएगा। इस योजना से किसी भी कृषक के हितों को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। इस बैठक में एसडीएम गौतमचंद पाटिल, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग आरबी सिंह सहित प्रभावित कृषक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि जल संसाधन विभाग द्वारा बम्हनी नाले पर 150 हेक्टेयर सिंचाई क्षमता वाले बम्हनी व्यपवर्तन योजना का निर्माण 137.17 लाख की लागत से नहर समेत किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से आसपास के 100 से अधिक किसान लाभान्वित होंगे साथ ही ग्रामीणों को साल के बारह महीनों में पेयजल भी प्राप्त होगा। इस योजना के माध्यम से 62 कृषक  प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हो रहे थे इन सभी कृषकों को शासन द्वारा मुआवजा प्रदान किया जा रहा है। जिसमें से 36 कृषकों को मुआवजा प्रदान किया जा चुका है। जबकि कुछ किसानों द्वारा मुआवजे की राशि को लेकर चिंताएं व्यक्त की गयी थी। जिस पर कलेक्टर के निर्देश पर उसकी पुनर्गणना की जा रही है। जिसकी गणना के बाद सभी किसानों को नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

पत्रिका लुक वेब पोर्टल के लिए समाचार , विज्ञापन के लिए संपर्क करें- 9406183725, 9340389154, 9165961853,
ईमेल-patrikalook@gmail.com

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *