जिले के 3538 युवाओं को 88 लाख 22 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता का वितरण
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
कोंडागांव जिले के 3 हजार 529 युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के तौर पर 88 लाख 22 हजार रुपए का भुगतान किया गया। सोमवार 31 जुलाई को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रायपुर स्थित अपने निवास में आयोजित कार्यक्रम में बैंक खाता अंतरण के माध्यम से बेरोजगारी भत्ते का भुगतान किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि आज की नौजवान पीढ़ी को किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े, इसके लिए शासन द्वारा बेरोजगारी भत्ते के तौर पर प्रतिमाह 25 सौ रुपए देने का निर्णय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लिया गया। उन्होंने कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के स्थान पर रोजगार देने में अधिक खुशी होने की बात उन्होंने इस योजना के शुभारंभ के अवसर पर कही थी तथा इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए 41 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इसके साथ ही बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे रोजगार प्राप्त कर सकें। इसके साथ ही उन्हें स्वरोजगार से भी जोड़ा जा रहा है। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से तथा गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वीडियो कांफ्रंेसिंग के माध्यम से किया गया। कोंडागांव स्थित जिला कार्यालय के एनआईसी के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री अंकित चौहान, लाईवलीहुड परियोजना के सहायक परियोजना अधिकारी श्री पुनेश्वर वर्मा, राष्ट्रीय रोजगार मिशन के यंग प्रोफेशनल श्री रवि शर्मा सहित हितग्राही उपस्थित थे। कोंडागांव जिले में सोमवार को 3 हजार 529 युवाओं को 88 लाख 22 हजार रुपए की राशि चौथे किश्त के तौर पर प्रदान की गई। इस योजना के तहत पहली किश्त 30 अप्रैल 2023 को दी गई थी, जिसमें 1606 हितग्रायिों ने योजना का लाभ लिया था। इस योजना के तहत निरंतर युवाओं के आवेदन लिए जा रहे हैं। योजना के तहत अब तक 4 हजार 673 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें 3 हजार 548 आवेदन स्वीकृत और 658 आवेदन अस्वीकृत किए गए हैं तथा आवेदनों का निराकरण लगातार किया जा रहा है। बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले 139 युवाओं को आजीविकामूलक कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही 80 युवाओं को रोजगार और 1 युवा को स्वरोजगार हेतु सहायता प्रदान की गई है।