छत्तीसगढ़

जिलापीविधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव कर रही जागरूक ग्रामीणजनों को

कोण्डागांव । पत्रिका लुक
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणजनों में विधिक जागरूकता लाने का प्रयास कर रही है।नालसा के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर 2022 से 13 नवम्बर 2022 तक आयोजित विशेष अभियान के तहत् ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों के सशक्तिकरण हेतु कानूनी जागरूकता और आउटरीच प्रोग्राम का कार्यक्रम चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विधिक साक्षरता टीम के द्वारा 05 नवम्बर 2022 को ग्राम भिरागांव के साप्ताहिक बाजार में विधिक साक्षरता चैपाल लगाकर उपस्थित लोगों को निःशुल्क विधिक सलाह सहायता एवं मोटर यान अधिनियम, लैगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम 2012, नालसा गरीबी उन्मूलन योजनाओं का वैकल्पिक कियान्वयन योजना 2015 के संबंध में, नालसा आदिवासी अधिकारों का संरक्षण और पर्वतन योजना 2015 के संबंध में, नासला वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क कानूनी सेवा योजना 2016 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई और विधिक संबंधित पाम्प्लेट भी वितरित किया गया। उक्त कार्य को सुरेन्द्र भट्ट प्रतिधारक अधिवक्ता एवं सुनील कुमार मरकाम, पी.एल.व्ही. प्रबध कार्यालय कोण्डागांव आदि सम्पादित कर रहे हैं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *