Uncategorized

टीकाकरण जागरूकता के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष मातलाम कर रहे ग्रामीण क्षेत्रों दौर

कोंडागांव। टीकाकरण अभियान पर जोर देते हुए कोंडागांव जिला प्रशासन द्वारा लगातार गांव-गांव में शिविरों के माध्यम से टीकाकरण का प्रयास किया जा रहा है। इसमें लोगों के मध्य टीके के संबंध फैली भ्रांतियों को दूर कर जिले के ग्रामों को कोरोना मुक्त कर लोगों को जल्द से जल्द राहत दिलाने के उद्देश्य से जन जागरूकता अभियान जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातराम द्वारा चलाया जा रहा है। जिसके तहत वे खुद गांव-गांव पहुंचकर कर लोगों टीकाकरण कराने के लिए टीके लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं साथ ही लोगों को टीकाकरण के लाभों के संबंध में भी जानकारी दी जा रही है। इसके तहत आज जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा कुल 18 गांव का भ्रमण किया गया। जिसके अंतर्गत उन्होंने बांधापारा,आवरी, डूमरपदर, बकानभाटा, अरंडी, तेंदूभाटा, चारभाटा, नवागढ़, हरवाकोडो दाढ़ीपारा, नयानार, बड़ेठेमली, नाचनडीही, बेड़मा, आदनबेड़ा, तोसकापाल, सालेभाट, सिकागांव, गरावंडी, खुटपदर, नालाझर, कोहकामेटा, गौरगांव का दौरा किया गया ज्ञात हो कि जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा पूरे जिले में जागरूकता अभियान संचालित किया जाएगा जिसके तहत सभी विकासखंडों में गांव-गांव तक टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने ग्राम के वरिष्ठ जनों, गायता, पुजारी, चालकी, पंच, सरपंचों को सभा में सम्मिलित किया जाता है। ये प्रतिनिधि भी ग्रामों में जा कर लोगो को टीकाकरण संदेश दे रहे हैं। इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ एसके नाग, तहसीलदार राकेश साहू, सीडीपीओ दीपेश बघेल सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि इस बैठक में शामिल हुए।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *