अपराध की रोकथाम व नागरिकों की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस बल रात्रि गस्त में
कोंडागांव। अपराध की रोकथाम के लिए जिला पुलिस ने बुधवार रात 10 से देर रात्रि तक गश्त अभियान चलाया। आपको बतादें की एसपी के सिद्धार्थ तिवारी निर्देश पर एडिशनल एसपी राहुल देव ने बुधवार को जवानों के साथ नगर में पैदल गश्त किया। वही जिला मुख्यालय के विभिन्न वार्डो व होटलों ढाबों में निरक्षण किया गया साथ ही बस स्टैंड में पान ठेला, होटल अन्य दुकानों पहुंच पुलिसकर्मियों ने नागरिकों में मजबूत सुरक्षा-व्यवस्था का एहसास कराया। साथ ही समय पर अपनी अपनी दुकानें बंद करने को कहा गया ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानियों का सामना ना करना पड़े। गस्त के दौरान राहुल देव शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव, निमितेष सिंह अनुविभागीय अधीकारी पुलिस कोण्डागांव, अर्चना धुरंधर नगर निरिक्षक अधिकारी एवं अन्य अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस दौरान राहुल देव शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस गस्त नियमित रूप से निकलती रहती है ताकि जो असामाजिक तत्व रात में घूमते रहते हैं वे आम जनता को परेशान ना करें। आम नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस करें यही भावना के साथ रात्रि में पुलिस गश्त पर हैं।