छत्तीसगढ़

आठ फीसद या इससे कम संक्रमण दर वाले जिलों को लाकडाउन से राहत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार ने अनलाक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लाकडाउन में राहत देने के लिए उसने आठ फीसद पाजिटिविटी (संक्रमण) दर को आधार बनाया है। जिन जिलों में आठ फीसद से कम संक्रमण दर है, वहां बाजार, दुकान के साथ माल और शोरूम खोलने की अनुमति दे दी है। लेकिन जिन जिलों में आठ फीसद या उससे अधिक संक्रमण दर है, वहां आगामी पांच दिनों तक मौजूदा व्यवस्था ही लागू रहेगी।

इस संबंध में सरकार ने सोमवार की रात सभी जिलों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके आधार पर प्रदेश के सूरजपुर, धमतरी और रायगढ़ जिले को छोड़कर अन्य 25 जिलों में बाजार, दुकान के साथ माल और शोरूम एक साथ खोले जा सकेंगे। बता दें कि राज्य के ज्यादातर जिलों में अप्रैल के पहले और दूसरे सप्ताह से लाकडाउन लागू है।

जहां संक्रमण नियंत्रण में वहां ऐसे मिलेगी छूट

– सभी बाजार और दुकानें, शोरूम, माल आदि बिना किसी प्रतिबंध के शाम छह बजे तक खुलेंगे।

– होटल और रेस्तरां अपने मेहमानों को छोड़कर, इन-डाइनिंग की अनुमति नहीं देंगे।

– होटल और रेस्तरां केवल टेकअवे भोजन और आनलाइन डिलीवरी की अनुमति देंगे।

– शर्तों के साथ होटलों में शादी-विवाह समारोह की अनुमति दी जा सकती है।

इन पर जारी रहेगी रोक

– सिनेमा हाल और थिएटर बंद रहेंगे।

– रात का कर्फ्यू जारी रहेगा।

– धारा 144 भी लागू रहेगी।

– सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनीतिक किसी भी प्रकार के जुलूस और सभा पर प्रतिबंध जारी रहेगा।

रायपुर के 11 प्रमुख बाजार आज से एक साथ खुलेंगे

मंगलवार से रायपुर शहर के चिन्हांकित 11 बड़े बाजार एक साथ शाम पांच बजे तक खुलेंगे। इसके साथ ही यहां आड-ईवन (बायें-दायें) व्यवस्था भी खत्म हो जाएगी। रायपुर कलेक्टर डा. एस भारतीदासन ने इसकी अनुमति दी है। इस दौरान कोरोना की बाकी गाइडलाइन यथावत रहेगी। नगर निगम रायपुर के उपायुक्त पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि कलेक्टर के आदेश के बाद राजधानी के 11 बाजार व शापिंग कांम्लेक्स में आड-ईवन सिस्टम खत्म किया जा रहा है।

इसके साथ ही पंडरी कपड़ा मार्केट, मालवीय रोड, गोल बाजार, बंजारी मार्केट, सदर बाजार, एमजी रोड, रविभवन, जयराम कांम्लेक्स, लालगंगा कांम्लेक्स, लाखेनगर मार्केट, बूढ़ातालाब से गुढ़ियारी तक के मार्केट, एमजी रोड, जीई रोड व पंडरी बस स्टैंड रोड, तेलीबांधा, शास्त्री मार्केट रोड के लिए अब तक यह नियम चल रहा था। बता दें कि रायपुर में 31 मई की सुबह छह बजे तक लाकडाउन लगाया गया है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *