आगरा. किसी ने कहा है, ‘सैर कर दुनिया की गाफिल जिंदगानी फिर कहां, जिंदगानी गर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहां’ बिलकुल सही बात है. घूमने का मजा लेने के लिए कभी भी नहीं चूकना चाहिए. खासकर बरसात के दिनों में तो पूरी धरती हरियाली की चादर ओढ़ लेती है. आज हम आपको उत्तर प्रदेश के आगरा की सैर कराएंगे.
आगरा को मोहब्बत की निशानी ताजमहल ने दुनिया भर में अलग पहचान दिलाई है. आगरा घूमने का मजा बारिश के दिनों में दोगुना हो जाता है. यहां चारों तरफ प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज है. हर कोई यहां आकर जन्नत सा महसूस करते हैं. बरसात के बूंदों के साथ घूमने से दिल में खुशी की लहर दौड़ जाती है.
घूमने के शौकीन लोगों के लिए बरसात का मौसम सबसे प्यारा होता है. जी भर कर इसी मौसम में कुदरत की खूबसूरती को निहार सकते हैं. अगर आपको आगरा में कहीं जाना है तो खूबसूरत ताजमहल की सैर कर सकते हैं. फिलहाल कोरोना संक्रमण के चलते ताजमहल और अन्य स्मारकों को 15 जून तक के लिए बंद कर दिए गए है. इसलिए जब मानसून अपने चरम पर रहेंगे तो पूरी जानकारी लेकर जाएं.
आगरा फोर्ट में लाइट शो का बेहतरीन नजारा
आगरा में ताजमहल के अलावा और भी घूमने के लिए कई जगह हैं. इसमें एक है आगरा फोर्ट. यहां घूमने के साथ वहां लाइट शो देखना न भूलें. इस शो में आपको फोर्ट से जुड़ी ऐतिहासिक चीजों की जानकारी मिलेगी. रात में लाइट मन को प्रफुल्लित कर देती है. यह जबर्दस्त नजारे देखकर दिल गदगद हो जाएगा.
विश्व विरासत फतेहपुर सीकरी
फतेहपुर सीकरी भी सैर करने के लिए एक बेहतरीन जगह है. आगरा से फतेहपुर सिकरी 37 किलोमीटर दूर है. यूनेस्को के विश्व विरासत इस स्थल को मुगल सम्राट अकबर द्वारा 16वीं सदी में बनवाया था. ये पूरा किला लाल पत्थरों से बना है. यहां देखने के लिए बुलंद दरवाजा, पंच महल, हजरत सलीन चिश्ती का मकबरा, जोधा बाई महल जैसी जगह हैं. यहां के भ्रमण के बाद जिंदगी भर यहां की सुहानी तस्वीर दिल में उतर जाएगी.
नेचर लवर्स के लिए केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
अगर आप नेचर लवर है तो यह प्लेस आपके लिए है. इससे परफेक्ट स्थान कोई नहीं. आगरा से यह जगह करीब एक घंटे की दूरी पर है. इस घने जंगल में बहुत तरह की प्रजातियों के पक्षी देखने को मिलते हैं. यहां बिताए पल आपको हमेशा याद रहेंगे. यहां चारों तरफ मन भावन दृश्य है.
सफेद संगमरमर से बने इस खूबसूरत खास महल
आगरा आने वाले पर्यटकों को खास महल जगह जरूर देखना चाहिए. इसे शाहजहां द्वारा अपनी बेटियों जहांआरा और रोशनआरा के लिए बनवाया गया था. सफेद संगमरमर से बने इस खूबसूरत महल के एक ओर अंगूरी बाग तो दूसरी ओर बहती हुई नदी है. बारिश के दिनों में नदी और भी खुबसूरत हो जाती है. यहां के मनोरम दृश्य खूब मन को लुभाते हैं.