रायपुर. मालवीय रोड में बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने तथा स्मार्ट रोड बनाने का काम जल्द शुरू हो सकता है। इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है और तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद स्मार्ट सिटी जल्द काम शुरू करेगी। स्मार्ट सिटी इसके लिए डक्ट इत्यादि बनाने का काम करेगी। डक्ट के भीतर बिजली के तारे डाले जाएंगे। इससे सड़क के ऊपर बिजली के तार नजर नहीं आएंगे। लोगों को कनेक्शन भी इस डक्टर में अलग-अलग जगहों पर बनाए जाने वाले कनेक्शन पाइंट से दिए जाएंगे।
कोतवाली से जयस्तंभ चौक तक रोड में बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने की योजना महापौर एजाज ढेबर की पहले पर पिछले साल दिसंबर में तैयार की गई थी। इसके लिए बिजली कंपनी के अफसरों ने सर्वे कर पूरी योजना का एक डिमांड नोट भी तैयार कर स्मार्ट सिटी को दिया है। इस योजना पर बिजली कंपनी की ओर से करीब छह करोड़ रुपए खर्च होने है। यह फंड भी कंपनी को जारी किया जा चुका है। देरी स्मार्ट सिटी की ओर से है।
योजना को लेकर कुछ मंजूरी मिलनी बाकी है और उसके बाद काम शुरू होगा। इसके तहत मालवीय रोड की खुदाई कर डक्ट बनाने का काम काफी दिक्कत भरा होगा। क्योंकि, मालवीय रोड शहर की सबसे व्यस्त सड़क है। दोनों ओर दुकानें और दिनभर ट्रैफिक के कारण यहां दिनभर जाम लगा रहता है।