छत्तीसगढ़

अधिकारियों की लापरवाही के कारण एक्सपायरी से पहले ही सिरिंज में लगा दी आग…

जनता के टैक्स का पैसा का उपयोग कैसे होता हैं CMHO कार्यालय में देखा जा सकता है

कोण्डागांव। पत्रिका लुक

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय के बाहर कचरे में बड़ी मात्रा में सिरिंज (इंजेक्शन) फेंकी गई है। जिसे शायद खराब समझकर विभागीय अधिकारी- कर्मचारियों ने इसे फेंक दिया होगा, लेकिन इस सीरीज में निर्माण तिथि फरवरी 2022 और एक्सपायरी जनवरी 2025 दर्शाया गया है। यहाँ फेंकी गई यह सिरिंज सरकारी अस्पतालों में वितरण के लिए आई रही होगी। पर यह जरूरत मदो तक पहुचने से पहले ही विभाग ही इसे कबाड़ समझ लिया और इस कीमती सिरिंज को फेंक दिया गया है। मीडिया को खबर लगते ही मौके पर पहुंचे पर उक्त सिरिंज को जब तक आग के हवाले कर दिया गया। कुल मिला कर सरकारी पैसे का दुरुपयोग अधिकारी के द्वारा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह सिरिंज जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रों में वितरण के लिए खरीद के रखा गया होगा, लेकिन जिले भर के स्वास्थ्य में पहुंचने से पहले ही विभाग के द्वारा कबाड़ में फेंक कर आग के हवाले कर दिया गया। बरहाल देखना होगा कि कलेक्टर इस पूरे मामले में क्या कार्यवाही करते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा। आम जनता का कहना है कि जिला स्वास्थ्य अधिकारी को हर माह में कितने की दवाई खरीदी की जाती है ओर कितना दवाई का स्टॉक है उसको सावर्जनिक की जाए क्योकि जनता के टैक्स के पैसे से ही सरकार व सरकारी कर्मचारियों को वेतन दिया जाता है। साथ ही लापरवाह अधिकारी कर्मचारी पर तत्काल जिला प्रशासन को कार्रवाही करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति ना हो।

नोट– सोशल मीडिया में वीडियो हो रहा है वायरल, वारयल वीडियों की पुष्टि पत्रिका लुक पुष्टि नहीं करता।

Patrika Look