कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा ने भूपेश सरकार साधा निशाना
कोंडागांव । पत्रिका लुक
बच्चा चोरी अफवाह के बीच कोंडागांव बालगृह बालिका आश्रम से नाबालिक बालिका हुई लापता। विभागीय अधिकारी ने दिखाया गैर जिम्मेदाराना हरकत व लापरवाही चलते लापता हुई बालिका। मिली जानकारी अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग कोण्डागांव के अंतर्गत छ.ग. बालकल्याण परिसर द्वारा संचालित बालगृह (बालिका) कोण्डागांव में बालिकाओं को संरक्षण दिया जाता है। लेकिन बच्चा चोरी अफवाह के बीच कोंडागांव की बालिका आश्रम से लापता हुई नाबालिग छात्रा, विभागीय अधिकारियों की गैर जिम्मेदाराना लापरवाही दर्शाता है। और बालिका के लापता हो जाने के बाद विभागीय अधिकारियों द्वारा सिर्फ थाना को जानकारी देकर खाना पूर्ति की जा रही है। जानकारी अनुसार कोण्डागांव जिला मुख्यालय में महिला एवं बाल विकास विभाग कोण्डागांव अंतर्गत छ.ग. बालकल्याण परिसर द्वारा संचालित बालगृह (बालिका) कोण्डागांव में बालिकाओं को संरक्षण दिया जाता है। बालिका आश्रम में 10अक्टूबर 2022 को जगदलपुर से रेस्क्यू कर एक नाबालिक बालिका को लाया गया था। और 15 अक्टूबर की सुबह बालिका बाल गृह केंद्र से लापता हो जाती है। जिसकी सूचना सिटी कोतवाली कोण्डागांव को देकर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोरम पूर्ति की गई। सुदूर अंचल की 13 वर्ष की नाबालिक बालिका सुबह से शाम रात तक लापता है
मामले को भाजपा द्वारा भूपेश सरकार पर निशाना साधा बालिका बालगृह से नाबालिक बालिका का लापता होने के मामले को लेकर भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य लता उसेंडी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह फैल हो चुकी हैं, छत्तीसगढ़ में महिलाओं व बालिकाओं पर लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ा है, ऐसे लोगो को सरकार में बैठने का अधिकार नहीं।
भीमसेन यादव टीआई थाना कोंडागांव
कोंडागांव थाना टीआई भीमसेन यादव ने बताया कि बालकल्याण परिसर द्वारा संचालित बालगृह (बालिका) कोण्डागांव में जगदलपुर से एक नाबालिक बालिका को 10 तारीख को रेस्क्यू कर कोंडागांव ला कर रखा गया था ।उस संबंध में गुम होने की शिकायत दर्ज कि गया हैं साथ ही किसी के द्वारा अपहरण की असंखा होने पर धारा 363 के तहत अपराध कायम किया गया हैं। पुलिस व बालगृह आश्रम के लोगो के द्वारा खोजबीन जारी है अभी तक बालिका का पता नही चला हैं।
सूत्र- पुलिस थाना कोंडागांव।