देश विदेशबड़ी खबर

ऑपरेशन के दौरान 3 घंटे तक हनुमान चालीसा पढ़ती रही लड़की, डॉक्टरों ने बिना बेहोश किए की सर्जरी

दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने एक महिला शिक्षक को बिना बेहोश किए उसके दिमाग का ऑपरेशन किया है। 3 घंटे तक चले इस ऑपरेशन की खास बात यह थी कि इस दौरान 24 साल की महिला शिक्षक हनुमान चालीसा का पाठ करती रही। इस महिला को ब्रेन ट्यूमर की समस्या थी, जिसके कारण उसे ऑपरेशन कराना पड़ा। इस सर्जरी का वीडियो सामने आया है, जिसमें डॉक्टर ऑपरेशन कर रहे हैं और लड़की के हनुमान चालीसा पढ़ने की आवाज आ रही है। इस महिला के सिर में बाईं ओर ट्यूमर था।

इस ऑपरेशन में शामिल डॉ. दीपक गुप्ता ने बताया कि युवती को पेनकिलर के इंजेक्शन दिए गए थे। ताकि सर्जरी के दौरान उसे दर्द न हो। फिलहाल उसे अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है और शनिवार को उसे छुट्टी दे दी जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि सर्जरी के दौरान हम पेशेंट की आवाज और हाथ-पैर के मूवमेंट को देखते रहते हैं। बातचीत के दौरान लड़की ने बताया कि वह हनुमान भक्त है।

सर्जरी के दौरान मरीज से बात करते हैं डॉक्टर

एम्स के डॉक्टर कई सालों से मरीजों के बिना बेहोश किए दिमाग का ऑपरेशन कर रहे हैं। इससे मरीज के दिमाग का कोई जरूरी हिस्सा खराब होने का खतरा कम हो जाता है। इसी वजह से इस सर्जरी के दौरान भी डॉक्टर लगातार लड़की से बात करते रहे और उससे हनुमान चालीसा भी सुना। अगर उसे बोलने में या फिर हाथ पैर हिलाने में कोई समस्या आती तो डॉक्टर इसे पकड़ लेते और ऑपरेशन में इसी हिसाब से बदलाव किया जाता। डॉ. गुप्ता के अनुसार ट्यूमर ब्रेन के लेफ्ट साइड में था और इस ऑपरेशन में थोड़ा रिस्क रहता है। इसलिए उन्होंने पेशेंट से कहा कि आप हमसे लगातार बात करती रहिए।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *