रायपुर। पत्रिका लुक
लोकसभा चुनाव से पहले ई डी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर एफ आई आर दर्ज होने की जानकारी सूत्र बता रहे है। 200 करोड़ से अधिक के शराब घोटाला छत्तीसगढ़ के पूर्व की सरकार के दौरान हुआ था जिस पर ED ने कार्रवाई की थी। आपको बतादे की कोयला घोटाला के मामले में 30 से अधिक लोगों के खिलाफ नामजद FIR की गई है। शराब घोटाले में 70 से ज्यादा लोगों के खिलाफ नामजद FIR हुई है। सूत्रों के अनुसार सौम्या चौरसिया, रानू साहू, समीर बिश्नोई,अनिल टुटेजा, यश टुटेजा, विवेक ढांड ,पूर्व मंत्री कवासी लखमा पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ,पूर्व विधायक ,यू डी मिंज ,पूर्व विधायक गुलाब कमरों कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ,कांकेर के पूर्व विधायक शिशुपाल ,पूर्व विधायक चंद्रदेव राय , पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह इदरीश गांधी पूर्व सीएम के मित्र विजय भाटिया के FIR दर्ज किया गया।