छत्तीसगढ़

अनुकंपा नियुक्ति में कोई भी लाभान्वित न छुटे छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ का प्रयास

अनुकंपा के लिए आन्दोलनरत परिजनों का हर संभव मदद के लिए तैयार

कोंडागांव। सहायक शिक्षक पंचायत व्याख्याता पंचायत संवर्ग की सेवा अवधि के दौरान मृत्यु होने के फलस्वरूप उनके आश्रितों के अनुकंपा नियुक्ति के संबंध मे मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई है बैठक में शिक्षक संवर्ग कर्मचारियों की लंबित प्रकरणों की जानकारी चाही गई है इसी तारतम्य में मुख्य कार्यपालन अधिकारी माकड़ी एवं खंड शिक्षा अधिकारी माकड़ी को ज्ञापन सौंपा गया की किसी भी दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग साथी का नाम न छुटे। गौरतलब हो कि दिवंगत शिक्षक पंचायतों के अनुकंपा नियुक्ति मिले उनके साथ न्याय हो इसके लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त संगठन विभिन्न स्तर पर चाहे ब्लाक जिला या प्रांत हो प्रयासरत है।

राजधानी रायपुर में उनके परिजनों के आन्दोलन में आर्थिक सहयोग हो या उनके साथ मंच साझा करना हो बतादें कि रायपुर में केंडल मार्च संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन की विशेष उपस्थिति में आयोजित हुई.इनके ही अगुवाई में अलग अलग समय में माननीय चैतन्य बघेल भूपेश बघेल के पुत्र गिरीश देवांगन, प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेश कमेटी एवं विकास उपाध्याय सहित कई जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की गई। आखिरकार आंदोलन के और तेज होने से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नें मांगों की गंभीरता से लेते हुए अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में मुख्यसचिव छ.ग शासन की अध्यक्षता में प्रत्येक जिला पंचायत अधिकारियों से जानकारी चाही गई है। अतः अनुकंपा नियुक्ति के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ हर मोर्चे पर उनके आश्रितों के साथ है। ज्ञापन के दौरान में ब्लाक अध्यक्ष माकड़ी जयलाल पोयाम मानिक लाल साहु के साथ डमरु मरकाम,शीत मरकाम,भगत नाग,विसंबर साहू , महेश पटेल,रमेश मरकाम का विशेष सहयोग रहा. उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी रामदेव कौशिक ने दी।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *