छत्तीसगढ़

ग्राम तर्रेम में सड़क बनने के साथ 73 वर्ष बाद पहुंची बिजली

बीजापुर । जिले के उसूर ब्लाक के तर्रेम में सड़क बनने के साथ अब 73 वर्ष बाद बिजली पहुंच आई है, गांव के घरों में नि:शुल्क घरेलू बिजली कनेक्शन से ग्रामीणों के घर रौशन हो गये हैं। बासागुड़ा से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित करीब 35 सौ की आबादी वाले तर्रेम तक सुरक्षा बलों के कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क निर्मित होने के पश्चात अब इस गांव सहित आस-पास के ईलाके में विकास की पहल होने लगी है।
क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के लिए तर्रेम में पुलिस थाना स्थापित है। वहीं गांव में नवीन ग्राम पंचायत भवन पूर्ण हो चुकी है। इसके साथ ही उचित मूल्य दुकान सह गोदाम, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन, उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण कार्य संचालित है। तर्रेम के विभिन्न पारे-टोले में से डुमनपारा के 32 घरों सहित आवासपारा एवं सरपंचपारा के 12 घरों में नि:शुल्क घरेलू बिजली कनेक्शन प्रदान किया गया है। इसके साथ ही गांव के अन्य पारे-टोले में घरेलू बिजली कनेक्शन प्रदाय कार्य किया जा रहा है।
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने अभी हाल ही में तर्रेम प्रवास के दौरान ग्रामीणों से भेंटकर बिजली कनेक्शन और पेयजल व्यवस्था, मनरेगा के रोजगार परक कार्य की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्माण कार्यों सहित बिजली कनेक्शन तथा हेण्डपम्प एवं सोलर ड्यूल पंप स्थापना कार्य को शीघ्र पूरा करने कहा।
तर्रेम की सरपंच श्रीमती कुसुम अवलम ने बताया कि गांव में बिजली कनेक्शन देने के कार्य को तेजी के साथ संचालित किया जा रहा इस गांव के पंचायत पदाधिकारी सुखदास कोरसा और रामाराव सोढ़ी, विजय माड़वी, कुरसम सोमा, ओयम भीमा, माड़वी लिंगा आदि ग्रामीणों ने घरों पर नि:शुल्क बिजली कनेक्शन प्रदान करने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *