छत्तीसगढ़

मुंगेली : निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री आर आर देवांगन के सेवानिवृत्त होने पर उन्हे दी गई भावभीनी विदाई

मुंगेली 30 जून 2021

   जिला निर्वाचन कार्यालय में निर्वाचन पर्यवेक्षक के रूप में पदस्थ श्री आर आर देवांगन के अर्धवार्षिकी सेवा पूर्ण होने पर उन्हे कार्यालय जिला निर्वाचन परिवार की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री निकिता मरकाम और डिप्टी कलेक्टर सुश्री रजनी भगत ने श्री देवांगन को श्रीफल और शाल भेट कर उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री निकिता मरकाम ने कहा कि श्री आर आर देवांगन से निर्वाचन संबंधी कार्यो को सीखने का एक बेहतर अवसर मिला। उन्होने हमेशा कर्म और कर्तव्य को सर्वोपरि रखते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। जिसे हमेशा याद किया जाएगा। डिप्टी कलेक्टर सुश्री भगत ने श्री देवांगन के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री देवांगन के निर्वाचन कार्य में दिये गये योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन पर्यवेक्षक से सेवानिवृत्त हुए श्री देवांगन ने प्राथमिक शिक्षा जूना बिलासपुर से हासिल की है। उन्होेने लालबहादुर शास्त्री शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल से हायर सेकेण्डरी और सीएमडी काॅलेज बिलासपुर से स्नातक स्तर की शिक्षा प्राप्त की। तत्पश्चात् श्री देवांगन 25.04.1980 में शासकीय सेवा में आएं और वे तहसील कार्यालय सक्ति में पदस्थ हुए। तदुपरांत श्री देवांगन 01.01.2012 को नवगठित मुंगेली जिला में निर्वाचन पर्यवेक्षक के रूप में पदस्थ होकर वरिष्ठ अधिकारियों की मार्गदर्शन में विधानसभा, लोकसभा, पंचायत निर्वाचन एवं नगरी निकायो के निर्वाचन को गरिमामय वार्तावरण में सम्पन्न किया। इसके अलावा उन्होने 2016 में डाटा एंट्री आपरेटरो की पारदर्शी नियुक्ति में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। श्री देवांगन के विदाई समारोह के अवसर पर सहायक संचालक जनसंपर्क श्री एस आर लहरे, जिला निर्वाचन कार्यालय के श्री विष्णु यादव, श्री सौरभ पाण्डेय, श्री जीत्तू यादव, श्रीमति पिंकी राजपूत, श्री मनोज खरे, श्री राधेश्याम यादव, श्री मंगलू, श्री शत्रुहन राजपूत और  श्री नंदू धु्रव उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य श्री रामनाथ गुप्ता ने किया।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *