छत्तीसगढ़

सेवानिवृत्त हुए पुलिस अधिकारियों को दी गई भावभीनी विदाई, DGP ने कही यह बात

रायपुर। डीजीपी डीएम अवस्थी ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न इकाईयों में सेवानिवृत्त हुए समस्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य के लिये कामना करता हूं।

अवस्थी ने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों ने सेवाकाल के दौरान उत्कृष्ट कार्य किया है। आप सभी ने पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से पुलिस विभाग को सेवायें दी हैं। पुलिस परिवार आपकी सेवा को सदैव याद रखेगा। कार्यक्रम में विशेष महानिदेशक आरके विज, विशेष महानिदेशक अशोक जुनेजा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिमांशु गुप्ता एवं सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राजीव शर्मा अति पुअ, एसआईबी, बलवीर सिंह रावत उपपुअ एसआईबी रायपुर, ध्रुव प्रसाद शर्मा निरीक्षक एसआईबी रायपुर को शॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

राज्यभर में ये हुए सेवानिवृत्त

राजीव शर्मा अति पुअ, एसआईबी, रायपुर, अजीत कुमार यादव, नपुअ भिलाई, शौकत अली, उपुअ दुर्ग, बलवीर सिंह रावत उपपुअ एसआईबी रायपुर, सत्येंद्र पांडे उपपुअ यातायात बिलासपुर, रामनारायण यादव सीएसपी सिविल लाइन बिलासपुर, मोहम्मद रफीक खान निरीक्षक बालौद, सुखीराम सूर्याकर निरीक्षक जशपुर, जगदीश प्रसाद सोनी निरीक्षक दुर्ग, अश्विनी श्रीवास्तव सरगुजा, सुनील शर्मा सीटीजेडब्लू कांकेर, अशोक कुमार शर्मा उपनिरीक्षक कोरबा, उपनिरीक्षक शिवप्रसाद सोनवानी कांकेर, सत्यभान सिंह ठाकुर नारायणपुर, रमाकांत तिवारी दंतेवाड़ा, राजेश तिवारी कोरबा, तेजराम भास्कर रायपुर सरजूप्रसाद धृतलहरे बलौदाबाजार, नारायणप्रसाद राठौर जांजगीर, अमरनाथ खटकर जीआरपी, सहायक उपनिरीक्षक कृपाशंकर सिंह चौहान रायपुर, ओमप्रकाश यादव रायपुर, भगतराम जायसवाल महासमुंद, जोहन पन्ना दुर्ग, जोलसन खलको बिलासपुर, नर्मदा प्रसाद यादव मुंगेली, पुष्पक कुमार सिंह कोरबा, जागेश्वर शुक्ला कोरबा, शिव नारायण स्वाईं बस्तर।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *