हर माह कब्र से मुर्दे निकल ले रहे सरकारी चावल, शक्कर, केरोसिन,चना का मजा
अंधेरी क्रब में रौशन करने केरोसिन लेने पहुंचते हैं मुर्दे
मृत्यु लोक में राशन नहीं मिला तो सरकारी राशन दुकान से ले जा रहे राशन मुर्दे
कोंडागांव पत्रिका लुक।
कहते है मौत के बाद मृत शरीर को किसी वस्तु की आवश्यकता नहीं होतीं पर ग्राम पंचायत सोनाबाल से एक सनसनी खेज मामल सामने आया है। यहां मुर्दे भी राशन लेने पहुंच रहे सरकारी राशन दुकान।
क्योंकि मुर्दो को भी अब (मृत्यु लोक) कब्र में राशन ओर मिट्टी तेल की जरूरत पड़ने लगी हैं। मुर्दे क्रब को रौशन करने व अंधेरे को दूर करने और भूख मिटाने क़ब्र से निकलर सरकारी राशन दुकान से लगभग एक हजार 6 सौ 85 किलो चावल सहित मिट्टी तेल ( केरोसिन) चना, शक्कर, गुड़ चट कर गए। ।
आपने जिंदा व्यक्ति तो सरकारी राशन दुकानों में लाइन लगाकर राशन खरीदते देखा होगा पर कभी अपने मृत व्यक्ति को सरकारी राशन दुकान में राशन ख़रीददे नहीं देखा होगा। पर जिला व जनपद पंचायत कोंडागांव के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सोनाबाल में मुर्दे भी राशन खरीदते हैं ।
यह हम नहीं सरकारी दस्तावेजों से सामने आया है।
वहीं ऑनलाइन दस्तावेजों का अवलोकन करने पर सामने आया जिन लोगों की तकरीबन वर्ष भर पूर्व मौत हो चुकी है। मृतक जगदीश एकल परिवार राशन कार्ड क्रमांक 226436261135 को फरवरी 2022 तक तथा मृतिका हिरनदई गुलाबी कार्ड क्रमांक 226431535972 को फरवरी 2022 तक राशन जारी हुआ है।
ग्रामीणों के द्वारा ग्राम सरपंच को दिए शिकायत पत्र
राशन दुकान संचालक द्वारा मृतकों के नाम राशन जारी होने की जानकारी होने पर पीलू राम ,चैत लाल आदि ने सरपंच ग्राम पंचायत सोनाबाल के नाम से दिनांक 16 अप्रैल 2022 को लिखित आवेदन सौंपा। जिसमें दुकान संचालक द्वारा मृत व्यक्तियों का राशन कई महीनों से गबन करने को लेकर विक्रेता पर कार्यवाही करना उल्लेखित है।
श्रीमती ईश्वरी पोयाम ,सरपंच ग्राम पंचायत सोनाबाल
सरपंच श्रीमती ईश्वरी पोयम ने बताया कि राशन दुकान का संचालन एजेंसी ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा। वार्ड पंच को सेल्समैन के तौर पर रखे हैं। जिन ग्रामीणों की मौत हो चुकी वह मेरी जानकारी में है। हमने सेल्समैन से कहा था जिनकी मौत हो चुका है उनका नाम तुरंत सूची से हटाए। अब तक नाम नहीं कटा है कुछ दिन पूर्व ही पता चला है। पंचायत बॉडी मिलकर कार्रवाई करेंगे, अभी तक हमने अधिकारियों को अवगत नहीं कराया है।
सरपंच श्रीमती ईश्वरी पोयम बयान के मायने
ग्राम सरपंच के बयान से ऐसा प्रतीत होता है कि सरपंच अपने वार्ड पंच सेल्समैन को बचाने की कोशिश में लगी हैं या फिर इनकी सहमति से ही मृत्यु लोगों के नाम से सरकारी राशन का गोलमाल किया होगा शायद नही तो तभी तक जानकारी मिलने के बाद भी जनपद पंचायत सीईओ कोंडागांव या खाद्य अधिकारी को जानकारी नही दी गई।
सुकालू राम नेताम सचिव ग्राम पंचायत सोनाबाल
ग्राम पंचायत में नव पदस्थ ग्राम सचिव के अनुसार मृत व्यक्तियों के नाम राशन जारी होने की जानकारी होने पर मैंने तत्काल सेल्समैन को मृतकों का नाम काटने कहा है। उच्च अधिकारियों को हमने अवगत नहीं कराया है।
बरहाल देखना होगा कि खबर प्रकाशन के बाद जिला प्रशासन इस पर क्या कायर्वाही करती है देखने वाली बात होगी।