छत्तीसगढ़

प्रथम चरण के मतदान हेतु ईवीएम कमिशनिंग का कार्य हुआ सम्पन्न

19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा हेतु मतदान के लिए ईवीएम का किया जाएगा प्रयोग

कोण्डागांव। पत्रिका लुक

लोकसभा निर्वाचन के प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा के कोण्डागांव विधान सभा अंतर्गत आनेवाले मतदान केंद्रों में उपयोग में लाई जाने वाली ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग का कार्य 10 एवं 11 अप्रैल को शहीद गुण्डाधुर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव में किया जा रहा था, जो पूर्ण हो गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में कमिशनिंग कार्य हेतु सेक्टर अधिकारी, मास्टर ट्रेनर, सहायकों की ड्यूटी लगाई गई थी। सीलिंग के कुल 26 महत्वपूर्ण बिंदुओं का ध्यान रखते हुए सभी ईवीएम का चरणबद्ध ढंग तरीके से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कमीशनिंग का कार्य किया गया है। ईवीएम कमिशनिंग में प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कमिशनिंग कार्य किया गया है। ईवीएम की कमीशनिंग हेतु कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। ईवीएम कमीशनिंग कार्य के पश्चात प्रत्याशियों अथवा उनके प्रतिनिधियों के उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराते हुए स्ट्रॉन्ग रूम की सीलिंग करायी गई। स्ट्रांग रूम की सुरक्षाबल अभिरक्षा में स्ट्रांग रूम की निगरानी की जा रही है। पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही स्ट्रांग रूम एवं उसके परिसर में सीसीटीवी के माध्यम से पैनी नजर रखी जा रही है। सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम में 24 घंटे सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। ज्ञात हो कि कमिशनिंग की गई ईवीएम मशीनों का प्रयोग प्रथम चरण के मतदान में 19 अप्रैल को होने वाले बस्तर लोकसभा के मतदान के लिए किया जाएगा।

sotrakgnpro

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *