प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वी में प्रवेश हेतु परीक्षा सम्पन्न
सुकमा। पत्रिका लुक ( विनय कुमार दत्ता)
प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वी में प्रवेश हेतु आयोजित प्राक्चयन परीक्षा का आयोजन कलेक्टर श्री हरिस. एस के मार्गदर्शन में 30 अप्रैल 2023 को जिला मुख्यालय के पांच परीक्षा केंद्रों मे सफलतापूर्वक संपन्न हुई। प्राक्चयन परीक्षा हेतु कुल 851 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे जिनमे से कुल 65 छात्र-छात्राए अनुपस्थित थे। कुल 786 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए। गणेश सोरी, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास सुकमा के द्वारा समस्त परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी डिप्टि कलेक्टर मधु तेता, सहायक नोडल अधिकारी भोजपाल सिंह एवं प्रेक्षक सुधीर दुबे के द्वारा परीक्षा संचालन की गतिविधीयों का अवलोकन किया गया। क्षेत्र संयोजक देवा कवासी, मण्डल संयोजक कोमल देव मरकाम एवं प्रयास चयन शाखा प्रभारी सुमीत दहाटे प्राक्चयन परीक्षा के आयोजन हेतु दायित्वों का निर्वहन किया गया। प्रयास आवासीय विद्यालयो के कक्षा 9वी मे प्रवेश हेतु आयोजित प्राक्चयन परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को NEET, JEE, एवं CLAT की परीक्षाओं हेतु विशेष तैयारी करवाई जाती है।