क्राइमछत्तीसगढ़

फरसगांव पुलिस ने 10 लाख कीमत का तेंदुआ लाख के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

कोंडागांव। 30 अक्टूबर 2021 को प्रेस विज्ञप्ति के जरीए प्राप्त जान के अनुसार कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा अवैध गांजा परिवहन के सम्बन्ध में कार्यवाही करने हेतु दिए गए निर्देश का पालन करने के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन अनुविभागीय अधिकारी मणिशंकर चन्द्रा के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी फरसगांव हरिनंदन सिंह के नेतृत्व में 29 अक्टूबर 2021 को थाना फरसगांव पुलिस स्टाफ द्वारा थाना के सामने एम.सी.पी.की कार्यवाही के दौरान मुखबीर से प्राप्त सुचना कि एक मोटर सायकल में दो व्यक्ति पीले रंग की बोरी में तेंदुआ का खाल रखकर बिक्री करने हेतु बडेडोगर मोड़ एन.एच. 30 फरसगांव के पास ग्राहक का तलाष कर रहे हैं। पर फरसगांव पुलिस स्टाफ द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर रेड कार्यवाही किया गया। उक्त संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर बोरी लेकर जंगल की ओर भागे, पुलिस द्वारा दौड़ाकर संदिग्ध व्यक्तियों को पकडने का प्रयास किया, जिस पर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया, वहीं अन्य व्यक्ति जंगल की घनी झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा। मौके पर पकडे गये व्यक्ति से नाम, पता पूछने पर अपना उपने अपना नाम सुरूजलाल नेताम पिता दुवारूराम 27 वर्ष निवासी ग्राम सिलाटी नयापारा थाना धनोरा जिला कोण्डागांव बताया। उक्त व्यक्ति के पास से बरामद पीले रंग की बोरी की तलाषी ली गयी। तलाषी लेने पर बोरी के अंदर वन्य प्राणी तेंदुआ खाल रखना पाया गया। आरोपी के

कब्जे से बरामद वन्य प्राणी तेंदुआ खाल व मोटर सायकल की जप्ती की गयी। जप्त तेंदुआ खाल का अनुमानित बाजार मुल्य करीब 10 लाख रूपये है। आरोपी सुरूजलाल नेताम को धारा 09, 39 (ख), 51, 52 वन्यजीव प्राणी संरक्षण अधि. 1972, व 03 लोक. सम्पत्ति का नुकसान निवारण अधिनियम एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक प्रमोद कतलम, उप निरीक्षक प्रहलाद यादव, प्र.आर.95 आसमन मरकाम, आर.259 घासुराम मरकाम, आर.245 पंचुराम मरकाम, आर.378 अजरंग बघेल की भुमिका महत्वपुर्ण रही। ज्ञात हो कि 6 माह पूर्व ही थाना कोंडागांव क्षेत्र में इस तरह के तेंदुआ खाल तस्करों के उपर 2 कार्यवाही किया जाकर 3 आरोपियों को तेंदुआ खाल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज गया था।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *