किसान फूलसिंह ने उपलब्ध कराया कोविड सेंटरों में निःशुल्क टमाटर
कोंडागांव। जिले में कोरोना संकमण को देखते हुए कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने लॉक डाउन की अवधि को बढ़ते है 05 मई कर दिया हैं। वही लगातार संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो रही हैं ओर अस्पताल में भर्ती संक्रमण मरीजों के लिए खाने पीने के लिए समाज व कुछ किसानों के द्वारा निःशुल्क सब्जी, टमाटर दिया जा रहा है। आपको बतादें की कोंडागांव जिले में जिला अस्पताल एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में संचालित कोविड सेंटर्स व जिला मुख्यालय स्थित आश्रय स्थल में माकड़ी ब्लॉक के ग्राम तारगांव( रांधना ) के उन्नतशील किसान फूलसिंह मरकाम द्वारा निःशुल्क टमाटर वितरण किया गया। ज्ञात हो कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में लॉकडाउन लगने के कारण कच्चे फसल कही निर्यात नहीं हो पा रहे हैं ।
कुछ दिनों पुर्व जगदलपुर में किसानों द्वारा सब्जियों की मांग न होने के कारण सड़क में फेक दिया गया था जिससे आहत होकर फूलसिंह मरकाम द्वारा निःशुल्क टमाटर वितरण किया गया व सभी किसानों को सन्देश दिया कि खेत में फसल सड़ने से अच्छा हो कि इस विपत्तिकाल में जरूरतमंदों की मदद करें। कोंडागांव विधायक एवं पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा निःशुल्क वितरण कार्य की सराहना की गई एवं समाज के सभी वर्ग के लोगों से इस कार्य से प्रेरणा लेते हुए संकटकाल में एक दूसरे का सहयोग करने की बात कही । फूलसिंह मरकाम के स्वास्थ्यगत कारणों से उपस्थित न हो पाने के कारण उनके सुपुत्र प्रवीण मरकाम उप अभियंता क्रेडा विभाग द्वारा विभिन स्थलों में सब्जी वितरण कार्य सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर विजय कुमार ध्रुव सहायक अभियंता क्रेडा द्वारा स्वस्फूर्त सहयोग किया गया। रवि घोष अमीन मेमन एवं रोशन जमीर खान नगर पंचायत अध्यक्ष केशकाल द्वारा कार्य की सराहना करते हुए शुभकामनाएं ज्ञापित की गयी।